डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा द्वारा डेरा प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम सिंह पर सोशल नेटवर्किंग साइट पर लगातार भद्दे कमेंट्स पोस्ट करने की खबर सामने आई है. राम गोपाल वर्मा द्वारा ट्विटर पर किए गए ये पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं, जिसके चलते डेरा अनुयायी सकते में हैं. राम गोपाल वर्मा ने 'MSG- द मैसेंजर' की रिलीज के पहले दिन यानी कि 13 फरवरी को डेरा प्रमुख के खिलाफ ट्वीट करते हुए लिखा:
राम गोपाल द्वारा बाबा राम रहीम पर किया गया यह पहला ट्वीट था, दूसरे ट्वीट में उन्होंने राम रहीम पर अश्लील पोस्ट ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट में लिखा:
इसके अलावा राम गोपाल वर्मा ने अपने तीसरे ट्वीट में संत राम रहीम को संत की बजाय शैतान बताया.
यही नहीं फिल्म 'रॉय' के लीड स्टार अर्जुन रामपाल ने संत राम रहीम को अपने धार्मिक कार्यों पर ध्यान देने और एक्टिंग एक्टर्स के लिए छोड़ देने की हिदायत दी है. एक ही दिन रिलीज हुई फिल्म 'MSG' और 'रॉय' में से 'MSG' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करती नजर आ रही है. MSG ने जहां 4 दिन में 61.15 करोड़ रुपये की कलेक्शन दर्ज करवाई है वहीं फिल्म 'रॉय' की 4 दिन की कलेक्शन 32 करोड़ रुपये है.
aajtak.in