फिर टली MSG की रिलीज, सेंसर बोर्ड से अभी तक नहीं मिल पाया सर्टिफिकेट

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की फिल्म 'मैंसेजर ऑफ गॉड' आज रिलीज नहीं होगी. MSG को सेंसर बोर्ड से जुड़ी ट्रिब्यूनल ने क्लीरिएंस तो दी थी, लेकिन मामले में नया मोड़ उस वक्त आ गया था, जब सेंसर बोर्ड की अध्यक्ष लीला सैमसन ने पद से इस्तीफा दे दिया. अध्यक्ष के बाद बोर्ड के 8 सदस्यों ने शनिवार को सामूहिक इस्तीफा दे दिया था.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की फिल्म 'मैंसेजर ऑफ गॉड' आज रिलीज नहीं होगी. MSG को सेंसर बोर्ड से जुड़ी ट्रिब्यूनल ने क्लीरिएंस तो दी थी, लेकिन मामले में नया मोड़ उस वक्त आ गया था, जब सेंसर बोर्ड की अध्यक्ष लीला सैमसन ने पद से इस्तीफा दे दिया. अध्यक्ष के बाद बोर्ड के 8 सदस्यों ने शनिवार को सामूहिक इस्तीफा दे दिया था. इन्हीं विवादों की वजह से फिल्म को अभी तक सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट नहीं मिल पाया है.

Advertisement

राम रहीम और उनके समर्थकों को उम्मीद है फिल्म को सोमवार तक सर्टिफिकेट मिल जाएगा. अगर ऐसा नहीं होता तो सोमवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वे अपना पक्ष रखेंगे.

पंजाब सरकार ने कानून-व्यवस्था खराब होने का हवाला देते हुए MSG पर बैन लगा दिया है. इसके अलावा हरियाणा में भी फिल्म को बैन करने की मांग तेज हो रही है. नेशनल लोक दल (आईएनएलडी) इस फिल्म के विरोध में लगातार प्रदर्शन कर रही है. गुड़गांव में फिल्म के प्रीमियर पर भी खूब हंगामा मचाया गया.

MSG की रिलीज डेट पहले 16 जनवरी रखी गई थी, इसके बाद खबर आई कि फिल्म को 18 या 23 जनवरी को रिलीज किया जा सकता है. 16 और 18 को तो यह फिल्म रिलीज नहीं हो सकी, अब देखना होगा कि 23 तारीख को यह फिल्म रिलीज हो पाती है या नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement