पहले मारे 14 तीर, फिर पत्थर से कुचला, ऐसे हुआ सरपंच का मर्डर

हमलावरों के तीरों से बचने के लिए सरपंच अपनी बाइक लेकर खेत में जा घुसे लेकिन हमलवारों के तीरों ने सरपंच के सिर, पैर और पीठ को छेद डाला.

Advertisement
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है

परवेज़ सागर

  • धार,
  • 22 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST

अक्सर जब हमले या हत्या की ख़बरें सामने आती हैं, तो कभी चाकू तो कभी पिस्तौल और कभी अन्य आधुनिक हथियारों का ज़िक्र होता है. लेकिन मध्य प्रदेश के धार जिले में कत्ल का एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसमें करीब दो दर्जन कातिलों ने एक सरपंच की हत्या करने के लिए तीर-कमान और पत्थरों का इस्तेमाल किया.

मामला धार जिले के भुतियापुरा गांव का है. दैनिक भास्कर के अनुसार रविवार की दोपहर गांव के सरपंच नजरू अचार कुंडा से बाइक पर सवार होकर अपने घर की तरफ आ रहे थे. तभी रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे करीब दो दर्जन हमलावरों ने सरपंच नजरू पर तीरों से हमला कर दिया.

Advertisement

हमलावरों के तीरों से बचने के लिए सरपंच अपनी बाइक लेकर खेत में जा घुसे लेकिन हमलवारों के तीरों ने सरपंच के सिर, पैर और पीठ को छेद डाला. फिर भी वो अपनी जान बचाने के एक ग्रामीण के घर में जा घुसे लेकिन हमलावरों ने वहीं घर में घुसकर सरपंच तीरों से छलनी कर दिया.

फिर पत्थरों से उन्हें कुचल डाला. सरपंच नजरू बुरी तरह से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े. जब गांव के लोग और नजरू के परिजन वहां पहुंचे, तब तक सरपंच ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. ग्रामीणों को देखकर हमलावर वहां से फरार हो गए. मृतक का बेटा दिनेश भी मौके पर पहुंच गया.

उसके चिल्लाने पर उसकी मां और अन्य परिजन भी मौके पर जा पहुंचे. ग्राणीणों के मुताबिक हमलावरों की संख्या करीब 22 बताई जा रही है. मुख्य हमलावर की पहचान सूरज बघेल के रूप में हुई है. पुलिस ने सूरज समेत 22 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. आरोपी सूरज भाजपा का मंडल अध्यक्ष भी है.

Advertisement

मृतक के पुत्र ने जानकारी देते हुए बताया कि सूरज बघेल सरपंची के चुनाव में नजरू के खिलाफ चुनाव में खड़ा भी हुआ था. लेकिन वह बुरी तरह से हार गया था. उसी के चलते वो रंजिश रखता था. फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement