पिछले दिनों खबर थी कि Sony अपने फ्लैगशिप Xperia Z सीरीज का स्मार्टफोन बंद करने वाला है. कंपनी ने इस खबर पर मुहर लगाते हुए इस सीरीज को बंद करने का आधिकारिक ऐलान किया है. कंपनी के मुताबिक अगली सीरीज 'एडेप्टिव और स्मार्ट' होगी. इससे साफ है कि 'Z' सीरीज के स्मार्टफोन्स की जगह कंपनी के 'X' सीरीज के स्मार्टफोन्स लेंगे.
सोनी ने अपने बयान में कहा 'Xperia Z सीरीज का दौर अब जा रहा है. अब Xperia X सीरीज हमारे प्रोडक्ट स्ट्रैटिजी को रिप्रेजेंट करेगा. Z सीरीज कंपनी की एडवांस टेक्नॉलोजी का नमूना थी जबकि X सीरीज स्मार्ट और एडेप्टिव सोनी यूजर एक्सपीरिएंस लेकर आएगी. इस सीरीज के जरिए हम कैमरा, बैट्री और सॉफ्टवेयर डिजाइन को काफी बेहतरीन ढंग पेश करेंगे.
मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान कंपनी ने नई फ्लैगशिप सीरीज X पेश की है. इसमें Xperia X, XA और X Pefrormance शामिल हैं. कंपनी ने इन स्मार्टफोन के कैमरे, बैट्री लाइफ और डिजाइन में काफी इंप्रूवमेंट किया है.
इनमें से Xperia X और XA को लोअर एंड की कैटिगरी में रखा जा सकता है जबकि X Performance को कंपनी ने हाइ एंड कस्टमर्स को टार्गेट करने के लिए तैयार किया है. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820, वॉटरप्रूफ केस और 3जीबी रैम दिया गया है. इस दम पर यह सैमसंग के Galaxy S7 से मुकाबला कर सकता है.
मुन्ज़िर अहमद