बिहार: मां-बेटी की गोली मारकर हत्या

बिहार के बक्सर के सिकरौल थाना क्षेत्र में मंगलवार को भूमि विवाद में बदमाशों ने एक महिला और उसकी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. घटना की छानबीन की जा रही है. आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.

Advertisement
symbolic image symbolic image

aajtak.in

  • बक्सर,
  • 11 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST

बिहार के बक्सर के सिकरौल थाना क्षेत्र में मंगलवार को भूमि विवाद में बदमाशों ने एक महिला और उसकी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. घटना की छानबीन की जा रही है. आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.

पुलिस अधिकारी आरके गुप्ता ने बताया कि बाबूगंज इंगलिश गांव निवासी मनोज सिंह जब अपने घर पर नहीं थे, तब बदमाशों ने उनके घर में घुसकर उनकी पत्नी मीना देवी और उनकी दो वर्षीय पुत्री दीता कुमारी की गोली मारकर हत्या कर दी.

उन्होंने बताया
कि मनोज की पड़ेास के ही एक परिवार से लंबे समय से भूमि विवाद चल रहा है. मनोज के बयान के आधार पर हत्या की एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, जिसमें कुंती देवी, उमाशंकर और सरोज सिंह को नामजद आरोपी बनाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement