थाने के शौचालय में महिला ने की खुदकुशी

यूपी के सीतापुर की मेहमूदाबाद थाने के शौचालय में सोमवार को एक महिला ने खुदकुशी कर ली. इस घटना के बाद महिला के परिजनों और गांव के लोगों ने पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए उग्र प्रदर्शन किया. पथराव और गोलियां चली. इसमें पुलिस अधीक्षक सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • सीतापुर,
  • 10 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST

यूपी के सीतापुर की मेहमूदाबाद थाने के शौचालय में सोमवार को एक महिला ने खुदकुशी कर ली. इस घटना के बाद महिला के परिजनों और गांव के लोगों ने पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए उग्र प्रदर्शन किया. पथराव और गोलियां चली. इसमें पुलिस अधीक्षक सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.

पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय बहादुर सिंह ने बताया है कि सोमवार को नहर पर खुदकुशी करने पहुंची जीनत (28) नाम की महिला को मौके पर मौजूद एक सुरक्षा गार्ड ने बचाकर मेहमूदाबाद थाने पर पुलिस के हवाले कर दिया था. उसने शौच के बहाने थाने के शौचालय में जाकर दुपट्टे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.

उन्होंने बताया कि मृतका के पिता मकबूल और परिजनों ने उसकी कथित आत्महत्या में पुलिस की भूमिका पर संदेह करते हुए स्थानीय लोगों के साथ थाने के बाहर सड़क जाम कर दी. जाम हटाने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया और गोलियां भी चलाई हैं.

उग्र प्रदर्शनकारियों ने एक पुलिस जीप को भी आग लगा दी. भीड़ को तितर-बितर करके स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस को हवा में गोलियां चलानी पड़ी और आंसू गैस के गोले दागने पड़े. इसमें गोली लगने से एक युवक के घायल हो गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement