भारत का बिन लादेन कहलाता है ये मोस्ट वॉन्टेड आतंकी

अब्दुल सुभान कुरैशी उर्फ तौकीर को भारत का बिन लादेन भी कहा जाता है. पेशे से इंजीनियर इस आतंकी को बम बनाने में महारत हासिल है. सुरक्षा एजेंसियों को 11 जुलाई 2006 में मुंबई में हुए ट्रेन ब्लास्ट में इसकी तलाश है.

Advertisement
एनआईए को कई मामलों में इस आतंकी की तलाश है एनआईए को कई मामलों में इस आतंकी की तलाश है

परवेज़ सागर

  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

नाम          - अब्दुल सुभान कुरैशी

उपनाम        - तौकीर/कैब/ज़ाकिर/कासिम

पिता का नाम  - हाजी उस्मान कुरैशी

माता का नाम  - ज़ुबैदा बेगम कुरैशी

संगठन        - इंडियन मुजाहिदीन, सिमी

राष्ट्रीयता      - भारतीय

पता          - रामपुर, उत्तर प्रदेश / मुंबई, महाराष्ट्र

इनाम         - चार लाख रुपये नकद

आरोप-

देश विरोधी गतिविधियों में शामिल

11 जुलाई 2006 मुंबई ट्रेन हमले में संदिग्ध

हवाल के जरिए आतंकी संगठन के लिए फंड इकट्ठे करना

Advertisement

काले कारनामे-
अब्दुल सुभान कुरैशी उर्फ तौकीर को भारत का बिन लादेन भी कहा जाता है. पेशे से इंजीनियर इस आतंकी को बम बनाने में महारत हासिल है. सुरक्षा एजेंसियों को 11 जुलाई 2006 में मुंबई में हुए ट्रेन ब्लास्ट में इसकी तलाश है. इसके अलावा दिल्ली, बेंगलुरु और अहमदाबाद में हुए धमाकों में भी उसका हाथ बताया जाता है. सूत्रों के मुताबिक कि इंडियन मुजाहिदीन के सारे ऑनलाइन काम तौकीर ही करता है.

21 अगस्त 2001 को इसे नागौरी के साथ मुंबई में सिमी की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी देखा गया था. उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग में वह साफ दिखाई देता है. एनआईए की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में उसका नाम भी शामिल है. उसके माता-पिता मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं लेकिन वह काफी वर्षों पहले ही मुंबई में जाकर बस गए थे. तौकीर वर्ष 1999 और 2000 के दौरान आतंकी गतिविधियों में शामिल हुआ था. अब भारत की सुरक्षा एजेंसियां उसे शिद्दत से तलाश रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement