गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी (GNLA) के नेता साविओ मारक को गुरुवार को ईस्ट गारो हिल्स में हुए एनकाउंटर में मार गिराया गया.
30 मिनट तक चली फायरिंग
मेघालय पुलिस के स्पेशल वैपंस एंड टैक्टिक्स (SWAT) के कमांडो ने इस रेंग्रीगी गांव में सुबह 4.30 बजे इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. ऑपरेशन रात को शुरू हुआ था. GNLA और SWAT के बीच 30 मिनट तक हुई फायरिंग में साविओ उर्फ डारोका सुबह 4.30 बजे मारा गया.
GNLA के बाकी सदस्य भाग निकले
वारदात के वक्त साविओ और उसके साथी एक कैंप में मौजूद थे. उस कैंप में GNLA के कम से कम छह और सदस्य भी थे, लेकिन वो घने जंगलज का फायदा उठाकर वहां से भाग निकलने में कामयाब हो गए. वारदात की जगह से
एक पिस्टल, चार मोबाइल हैंडसेट और कुछ दस्तावेज और डायरी बरामद की गई हैं.
GNLA का अहम नेता था साविओ
साविओ की जानकारी मेघालय पुलिस को इटेंलिजेंस इनपुट से मिली थी. साविओ GNLA का अहम नेता था और वह इस संगठन के आधिकारिक बयान भी देता था.
aajtak.in