आतंकी यासीन भटकल की मां बोली, 'मेरे बेटे का एनकाउंटर कर देगी पुलिस'

बीते दिनों इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी यासीन भटकल को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ. जेल में बंद भटकल के कॉल रिकॉर्ड्स के मुताबिक, वह जेल से भागने का प्लान बना रहा था और इसमें उसकी मदद आतंकी संगठन आईएस कर रहा था, वहीं इन सब के बीच भटकल की मां ने आशंका जाहिर की है कि पुलिस उसके बेटे का एनकाउंटर कर देगी.

Advertisement
यासीन भटकल की फाइल फोटो यासीन भटकल की फाइल फोटो

aajtak.in

  • बेंगलुरु,
  • 06 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 11:24 PM IST

बीते दिनों इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी यासीन भटकल को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ. जेल में बंद भटकल के कॉल रिकॉर्ड्स के मुताबिक, वह जेल से भागने का प्लान बना रहा था और इसमें उसकी मदद आतंकी संगठन आईएस कर रहा था, वहीं इन सब के बीच भटकल की मां ने आशंका जाहिर की है कि पुलिस उसके बेटे का एनकाउंटर कर देगी.

Advertisement

भटकल की मां रिहाना सिद्दीबापा का कहना है कि पुलिस उसके बेटे को लेकर झूठ बोल रही है. रिहाना ने कहा, 'पुलिस मेरे बेटे के खि‍लाफ साजिश रच रही है कि वह सीरिया भागने का प्लान बना रहा था. यह पूरी तरह झूठ है. यह सही है कि यासीन ने मुझसे और अपनी पत्नी से फोन पर बात की. लेकिन उसने कभी सीरिया भागने जैसी बात नहीं की. वो लोग मेरे बेटे को फंसा रहे हैं.'

'कुछ बुरा होने वाला है'
रिहाना के मुताबिक, उन्हें डर है कि उनके बेटे के साथ कुछ गलत होने वाला है. वह कहती हैं, 'हमें लगता है कि उसकी जान को खतरा है. हमें महसूस हो रहा है कि आगे कुछ बुरा होने वाला है. पहले इन लोगों ने कहा कि वो सीरिया भागने के लिए प्लान बना रहा है. क्या होगा अगर वे लोग उसका एनकाउंटर कर देंगे और ऐसे दिखाएंगे जैसे वह जेल से भागने की कोशि‍श कर रहा था? मेरे बेटे ने मुझसे बातचीत में कई बार कहा है कि पुलिस वाले उसका एनकाउंटर कर सकते हैं.'

Advertisement

यासीन भटकल इस वक्त कड़ी सुरक्षा में तेलंगाना राज्य में जेल में बंद है. ऐसे में रिहाना का कहना है कि वहां से उसका भाग पाना नामुमकिन है. भटकल की मां का कहना है कि उनके बेटे ने उन्हें बताया क पुलिस वाले उन्हें फंसा रहे हैं और जेल से लीक हुई यह खबर साजिश का हिस्सा है.

परिवार में भटकल की मां और पत्नी के अलावा उसका एक नौ साल का बच्चा भी है. रिहाना के मुताबिक 2007 में दु‍बई से गायब होने के बाद वह उससे नहीं मिली हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement