बेटी से मिले शमी, पत्नी को देखा तक नहीं, बोले- तुमसे तो मैं कोर्ट में मिलूंगा

हसीन जहां ने बताया कि शमी ने उनसे मुलाकात करने से इनकार कर दिया, यहां तक कि शमी ने उन्हें कोर्ट में देख लेने की धमकी दे डाली. हसीन ने बताया कि मुलाकात से पहले कई बार उन्होंने शमी को फोन किया लेकिन फोन पिक नहीं किया गया.

Advertisement
शमी परिवार के साथ (फाइल फोटो) शमी परिवार के साथ (फाइल फोटो)

अनुग्रह मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां मंगलवार को उनसे मिलने देहरादून पहुंचीं थीं. लेकिन शमी ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया. शमी पिछले दिनों सड़क हादसे में घायल हो गए थे जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

शमी के चोटिल होने की खबर से परेशान उनकी पत्नी हसीन जहां ने कहा था कि उन्हें शमी की चिंता हो रही है और वह उन्हें देखने अस्पताल जाएंगी. देहरादून पहुंचने के बाद हसीन जहां ने बताया कि शमी ने उनसे मुलाकात करने से इनकार कर दिया, यहां तक कि शमी ने उन्हें कोर्ट में देख लेने की धमकी भी दी. हसीन ने कहा, 'शमी बेटी के संग खेले, लेकिन उन्होंने मुझे देखने और पहचानने से तक इनकार कर दिया.'

Advertisement

हसीन ने बताया था कि मुलाकात से पहले कई बार उन्होंने शमी को फोन किया लेकिन फोन पिक नहीं किया गया. दोनों के बीच आपसी अनबन के बाद कानूनी लड़ाई की नौबत आ गई है और हसीन ने इस मामले में कोर्ट से लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से ममद की गुहार लगाई है.

शमी की कार 24 मार्च को एक ट्रक से टकरा गई थी और उनके सिर में टांके आए हैं. शमी के चोटिल होने के बाद हसीन ने कहा था, ‘मेरी लड़ाई शमी से नहीं बल्कि उन्होंने मेरे साथ जो किया उसके खिलाफ है, लेकिन मैं शारीरिक रूप से उन्हें घायल होते हुए नहीं देखना चाहती. वह भले ही पत्नी के रूप में मुझे नहीं चाहते हों. लेकिन मैं अब भी उन्हें प्यार करती हूं, क्योंकि वह मेरे पति हैं.’

Advertisement

पत्नी के आरोपों से हुआ विवाद

पिछले कुछ दिनों से शमी पर जैसे मुसीबतों का पहाड़ टूट रहा है. उनकी पत्नी हसीन जहां ने उन पर दूसरी महिलाओं से शारीरिक संबंध होने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. हसीन ने उनके खिलाफ FIR भी दर्ज कराई है. हसीन जहां के इन गंभीर आरोपों के बाद BCCI ने उनका सालाना करार रद्द कर दिया था. हालांकि, बाद में बोर्ड ने उन्हें क्लीन चिट देते हुए बी-ग्रेड में रखा है. इसके बाद अब शमी के आईपीएल में खेलने का रास्ता भी साफ हो गया है.

बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट ने टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद शमी से पूछताछ भी की थी, जिसमें उनके द्वारा अपने अवैध संबंधों को कुबूल करने की बात कही जा रही है. शमी से तब तीन घंटे तक पूछताछ की थी और उनसे साउथ अफ्रीका दौरे और दुबई जाने व अलिश्बा नाम की पाकिस्तानी लड़की से मिलने को लेकर कई सवाल किए गए और मामले की पूरी जानकारी ली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement