चर्चित फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' के ट्रेलर के चलते सेंसर बोर्ड को नोटिस जारी

इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने शुक्रवार को सनी देओल स्टारर फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' की झलकियों को लेकर सेंसर बोर्ड को नोटिस जारी किया है.

Advertisement
Sunny deol Sunny deol

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2015,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST

इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने शुक्रवार को सनी देओल स्टारर फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' की झलकियों को लेकर सेंसर बोर्ड को नोटिस जारी किया है.

कोर्ट ने यह नोटिस 'हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस' नामक संगठन की याचिका पर सुनवाई के बाद जारी किया है. न्यायालय ने सेंसर बोर्ड को लिखित में यह बताने के लिए कहा है कि उसने फिल्म में ऐसी आपत्तिजनक भाषा के प्रयोग की स्वीकृति कैसे दी और सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से दिखाई जा रही झलकियों को उसकी स्वीकृति प्राप्त है या नहीं. फिल्म की कुछ वीडियोज पिछले हफ्ते जारी की गईं थी.

Advertisement

सेंसर बोर्ड को अपना पक्ष रखने के लिए 30 जून तक का समय दिया गया है. शिकायतकर्ता ने अपनी याचिका में दावा किया है कि फिल्म ने समाज के नैतिक मानदंडों का उल्लंघन किया है. इसमें अभद्र और अश्लील भाषा का इस्तेमाल और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है, इसलिए इस पर बैन लगा देना चाहिए.

'मोहल्ला अस्सी' काशीनाथ सिंह के हिंदी उपन्यास 'काशी का अस्सी' पर आधारित है. इसमें सनी देओल के अलावा साक्षी तंवर और रवि किशन भी अहम रोल अदा कर रहे हैं. फिल्म की झलकियों में भगवान शिव का भेष धरे एक व्यक्ति को गाली देते दिखाया गया है.

इधर, काशीनाथ सिंह ने कहा है कि फिल्म में भगवान शिव का गाली देना सही नहीं लग रहा है. उनके उपन्यास में कहीं भी ऐसा कोई जिक्र नहीं है. यदि फिल्म में ऐसा कोई सीन है तो यह वाकई गलत है.

Advertisement

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement