प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के मशहूर उद्योगपति जमशेदजी नुसीरवानजी टाटा को सम्मानित करने का फैसला किया है. इस बाबत मोदी सरकार जमशेदजी टाटा के नाम से स्मारक सिक्का जारी करेगी. यह सिक्का जमशेदजी टाटा के 175वीं जयंती के मौके पर मंगलवार को जारी किया जाएगा.
'द इंडियन एक्सप्रेस' की खबर के मुताबिक, यह पहली बार है जब किसी उद्योगपति को सम्मान देने के लिए सिक्का जारी किया जाएगा. पीएम मोदी ने 'मेक इन इंडिया' अभियान को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया है, जिससे उद्योगपतियों के बीच सकरात्मक संदेश भेजा जा सके.
जमशेदजी टाटा को भारतीय उद्योग का जनक माना जाता है. जमशेदजी टाटा ने एशिया की पहली स्टील कंपनी बनाई थी. सूत्रों के मुताबिक, यह सिक्का 6 जनवरी को रिलीज होगा. इस मौके पर पीएम मोदी के आवास पर छोटा सा कार्यक्रम भी रखा जा सकता है. हालांकि कार्यक्रम में मेहमानों के नाम का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है.
aajtak.in