अब भारत रत्न होंगे वाजपेयी और मालवीय, मोदी बोले- देश की सेवा के बदले में सम्मान

अटल बिहारी वाजपेयी और मदन मोहन मालवीय को भारत रत्न दिया जाएगा. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी.

Advertisement
अटल बिहारी वाजपेयी और मदन मोहन मालवीय अटल बिहारी वाजपेयी और मदन मोहन मालवीय

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 9:06 PM IST

केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री व बीजेपी के वरिष्ठ नेता अटल बिहारी वाजपेयी और स्वतंत्रता सेनानी व बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के संस्थापक मदन मोहन मालवीय को देश के सर्वोच्च सम्मान 'भारत रत्न' से सम्मानित किए जाने का फैसला किया है. राष्ट्रपति भवन की ओर से बुधवार को जारी किए गए बयान से यह जानकारी सामने आई है.

अटल बिहारी वाजपेयीः बेमिसाल राजनेता, लाजवाब कवि

Advertisement

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से ट्वीट किया गया, 'राष्ट्रपति को पंडित मदन मोहन मालवीय और अटल बिहारी वाजपेयी को 'भारत रत्न' से सम्मानित कर खुशी हो रही है.'

वाजपेयी 'भारत रत्न' से सम्मानित होने वाले भाजपा के पहले नेता हैं.

अटल बिहारी वाजपेयी और मदन मोहन मालवीय को भारत रत्न दिए जाने पर PM का ट्वीट

अटल बिहारी वाजपेयी के बारे में जानें
अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में हुआ. वह 1939 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े. 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में शामिल हुए. 1957 में बलरामपुर से पहली बार लोकसभा के लिए चुने गए. 1977 में मोरारजी सरकार में विदेश मंत्री रहे. वाजपेयी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में पहली बार हिंदी में भाषण दिया. वाजेपयी भारतीय जनता पार्टी के संस्थापकों में से एक हैं. 1992 में उन्हें पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया था. 19 मार्च 1998 से 19 मई 2004 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे. वह तीन बार देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं. 2004 में उन्होंने 10वीं बार लोकसभा चुनाव जीता था.

 

Advertisement

जानें मदन मोहन मालवीय के बारे में
मदन मोहन मालवीय काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक थे. वह महामना उपाधि से सम्मानित भारत के अकेले शख्स हैं. उनका जन्म 25 दिसंबर 1861 को इलाहाबाद में हुआ था. 1884 में कलकत्ता विश्वविद्यालय से उन्होंने बीए की डिग्री प्राप्त की. वह 1909 और 1918 में कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे. महामना मालवीय ने 1909 में अंग्रेजी अखबार 'द लीडर' की स्थापना की.

आपको बता दें कि बीजेपी लंबे समय से अटल बिहारी वाजपेयी का भारत रत्न दिए जाने की मांग करती रही है. सरकार में आने के बाद उसने सबसे पहले वाजपेयी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने का ऐलान किया है. दूसरी ओर लोकसभा चुनावों के दौरान अपने प्रचार अभियान में कई मौकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंडित मदन मोहन मालवीय को भारत रत्न देने की बात की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement