क्वॉलकॉम ने वीडियो जारी कर दिखाया अपने ड्रोन का कॉन्सेप्ट, कम होंगी ड्रोन की कीमतें

क्वालकॉम अगले सप्ताह लास वेगस में होने वाले कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो में ड्रोन का कॉन्सेप्ट पेश करेगा. कंपनी का दावा है कि उसके ड्रोन ज्यादा इंप्रूव्ड और बैट्री लाइफ वाले होंगे.

Advertisement
क्वॉलकॉम अगले सप्ताह सीईसी में पेश करेगा ड्रोन क्वॉलकॉम अगले सप्ताह सीईसी में पेश करेगा ड्रोन

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:41 PM IST

अगले सप्ताह लास वेगस में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो की शुरुआत होने वाली है. टेक कंपनियों इसमें अपने आने वाले प्रोडक्सट्स के कॉन्सेप्ट पेश करेंगे. दुनिया की मशहूर मोबाइल चिपसेट निर्माता कंपनी क्वालकॉम ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें यह दिखाया गया है कि 2016 में वो कैसे ड्रोन बनाएगा. इस वीडियो में 4K रिकॉर्डिंग वाले ड्रोन को का कॉन्सेप्ट दिखाया गया है जो किसी भी रुकावट को पार करने में सक्षम है.

Advertisement

इस साल के शुरुआत में कंपनी ने कहा था कि वो खास ड्रोन के लिए अपने मोबाइल चिपसेट का कस्टम वर्जन बना रही है. कंपनी के मुताबिक स्नैपड्रैगन फ्लाइट प्रोसेसर ड्रोन के कीमतों को कम करने में मदद करेंगे साथ ही इसकी बैट्री लाइफ और स्मार्ट फीचर्स में काफी इंप्रूवमेंट होगा. कंपनी द्वारा जारी किए गए इस वीडियो में ड्रोन की बढ़ी हुई क्षमताओं को दिखाया गया है जो बिल्ट इन सेंसर के जरिए 3D रुकावटों को आसानी से ऑटोमैटिकली पार कर रहा है.

द वर्ज कि रिपोर्ट के मुताबिक क्वालकॉन ने कहा है कि लास वेगास के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो में और भी डिटेल के साथ पेश किया जाएगा. कंपनी के एक बयान में कहा गया है कि हमें उम्मीद है कि अपने चिप के सहारे 4K कैमरा वाले ड्रोन के दाम $1,200 से घटा कर $300 या $400 कर सकेंग.

Advertisement

उन्होंने कहा कि, 'इसके अलावा हम ड्रोन के बैट्री लाइफ को 20 मिनट से बढ़ा कर 45 से 60 मिनट तक कर सकते हैं. देखना दिलचस्प होगा कि मोबाइल चिपसेट बनाने वाली यह कंपनी ड्रोन को कितना ज्यादा इंप्रूव और सस्ता करती है.'

देखें क्वालकॉम द्वारा जारी किया गया ड्रोन का वीडियो

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement