जयपुर में शराब के नशे में BMW चला रहे विधायक के बेटे ने तीन को रौंदा

राजस्थान के जयपुर शहर में एक विधायक के बेटे ने बीएमडब्लू कार से तीन लोगों को कुचल डाला. जिससे उनकी मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक शराब के नशे में विधायक पुत्र ने एक ऑटो को जोरदार टक्कर मारकर इस वारदात को अंजाम दिया.

Advertisement
पुलिस ने विधायक के पुत्र को हिरासत में ले लिया है पुलिस ने विधायक के पुत्र को हिरासत में ले लिया है

परवेज़ सागर

  • जयपुर,
  • 02 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 9:09 AM IST

राजस्थान के जयपुर शहर में एक विधायक के बेटे ने बीएमडब्लू कार से तीन लोगों को कुचल डाला. जिससे उनकी मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक शराब के नशे में विधायक पुत्र ने एक ऑटो को जोरदार टक्कर मारकर इस वारदात को अंजाम दिया. इस हादसे में तीन पुलिसकर्मियों समेत चार लोग घायल हो गए.

मामला जयपुर शहर के निर्दलीय विधायक नंद किशोर महरिया से जुड़ा हुआ है. बीती रात उनका बेटा सिद्धार्थ महरिया अपनी बीएमडब्लू कार से बाहर गया हुआ था. देर रात उसने तेज गति से कार चलाते हुए एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी.

Advertisement

टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और ऑटो में सवार चालक समेत तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. ऑटो को उड़ाने के बाद विधायक पुत्र की कार एक पुलिस पीसीआर वैन में जा घुसी. हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर ही विधायक नंद किशोर के बेटे सिद्धार्थ को हिरासत में ले लिया.

जयपुर के डीसीपी मनीष कुमार के मुताबिक गाड़ी खुद विधायक नंद किशोर महरिया का बेटा सिद्धार्थ महरिया चला रहा था. उसके साथ चचेरा भाई जयंत भी कार में मौजूद था. हादसे के वक्त वह शराब के नशे धुत्त था. मेडिकल रिपोर्ट से भी इस बात की पुष्टि हो गई है.

मौके से विधायक के बेटे को पकड़ने वाले पुलिस इंस्पेक्टर कमल नयन ने आजतक को बताया कि ड्राइविंग सीट पर सिद्धार्थ ही बैठा हुआ था. और वह नशे में था. उसके साथ उसका चचेरा भाई जयंत भी था. लेकिन आजतक के पूछने पर विधायक का बेटा इस आरोप से मुकर गया. वो लगातार झूठ बोलता रहा कि कार वो नहीं चला रहा था.

Advertisement

हैरानी की बात तो यह है कि मेडिकल रिपोर्ट के बाद भी सिद्धार्थ का रवैया वैसा ही रहा. उसने ना सिर्फ मेडिकल रिपोर्ट को झुठलाने की कोशिश की बल्कि तीन लोगों की मौत पर भी बेशर्मी से हंसता रहा. साफ दिख रहा था कि उसे कोई पछतावा नहीं था.

और तो और हादसे के बाद ना सिर्फ कार में लगा विधान सभा सदस्य का अधिकारिक स्टीकर फाड़ने की कोशिश की गई. बल्कि गाड़ी की नंबर प्लेट भी हटा दी गई. बहरहाल, पुलिस ने एमएलए के बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. अब कोर्ट में तय होगा कि तीन बेकसूर लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन हैं?

हादसे में मारे गए सभी लोग छोटे ठेला व्यापारी थे. जो ईद के मौके पर देर रात तक काम करके ऑटो से वापस अपने घरों को जा रहे थे. इस घटना के बाद सभी के घरों में कोहराम मचा हुआ है. अभी तक सरकार की तरफ से मृतकों के परिवार वालों को कोई राहत देने की बात नहीं की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement