असम के गवर्नर के बयान पर हंगामा, ओवैसी ने जताई नाराजगी

असम के गवर्नर पीबी आचार्य के हिंदू और हिंदुस्तान को लेकर दिए गए बयान पर घमासान शुरू हो गया है. आचार्य के बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए एमआईएम नेता असददुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है.

Advertisement

ब्रजेश मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

असम के गवर्नर पीबी आचार्य के हिंदू और हिंदुस्तान को लेकर दिए गए बयान पर घमासान शुरू हो गया है. आचार्य के बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए एमआईएम नेता असददुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है.

ओवैसी ने कहा, 'संवैधानिक पद पर बैठे किसी शख्स की तरफ से ऐसे बयान का आना दुर्भाग्यपूर्ण है.'

'डरने जैसा कुछ नहीं है'
गवर्नर आचार्य ने दो दिन पहले एक समारोह के दौरान बांग्लादेशी शरणार्थियों के संबंध में किए गए सवाल के जवाब में कहा था, 'हिंदुस्तान हिंदुओं के लिए है. इसमें कुछ भी गलत नहीं है. किसी भी देश का हिंदू यहां रह सकता है. वो बाहरी नहीं हैं.' उन्होंने कहा कि इसमें डरने जैसा कुछ नहीं है. लेकिन उनके रहने की व्यवस्था कैसे की जाए ये बड़ा सवाल है और हमें इस बारे में सोचना चाहिए.

Advertisement

आचार्य ने यह भी कहा, 'बांग्लादेश में सताया गया कोई भी हिंदू भारत आने का अधिकार रखता है, सिर्फ हिंदू ही क्यों सभी को ये अधिकार है. कहीं भी सताए गए हिंदू भारत में शरण लेने के अधिकारी हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement