ओवैसी का पीएम पर हमला, बोले- बिहार चुनाव मोदी की निजी हार

ओवैसी की पार्टी भी बिहार विधानसभा चुनाव में उतरी थी. इसने राज्य विधानसभा की 243 में से छह सीटों पर अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे थे.

Advertisement

लव रघुवंशी

  • हैदराबाद,
  • 08 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 9:31 PM IST

मजलिस-ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव का जनादेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निजी तौर पर हार है.

ओवैसी की पार्टी भी विधानसभा चुनाव में उतरी थी. इसने राज्य विधानसभा की 243 में से छह सीटों पर अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे थे.

उन्होंने कहा, 'यह मोदी की निजी हार है, क्योंकि इससे पहले किसी भी चुनाव में किसी प्रधानमंत्री ने प्रचार अभियान में इस तरह हिस्सा नहीं लिया था.'

बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए 12 अक्टूबर से पांच नवंबर तक पांच चरणों में मतदान हुआ, जिसकी मतगणना रविवार को हो रही है.

विस्तृत परिणाम देखें...

इनपुट- IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement