2017 में आ सकते हैं माइक्रोसॉफ्ट के तीन सर्फेस स्मार्टफोन्स

इसे माइक्रोसॉफ्ट के लूमिया स्मार्टफोन का खात्मा कहा जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 2017 में कंपनी तीन सर्फेस स्मार्टफोन लॉन्च करेगी.

Advertisement
माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस स्मार्टफोन 2017 में आएगा माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस स्मार्टफोन 2017 में आएगा

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट 2017 में सर्फेस स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक ये स्मार्टफोन्स अलग अलग मार्केट और प्राइस टैग के साथ तीन वैरिएंट में आएंगे. इसके साथ ही लूमिया स्मार्टफोन्स को कंपनी आधिकारिक रूप से बंद भी कर सकती है.

खबरों के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट Redstone 2 गेम का लॉन्च डेट बढ़ाने की तैयारी में है. माना जा रहा है कि कंपनी ऐसा इसलिए कर रही है क्योंकि 2017 के शुरुआत में सर्फेस स्मार्टफोन लाना है.

Advertisement

माइक्रोसॉफ्ट के सीएमओ ने एक प्रोग्राम में इस बात की पुष्टि की है कि कंपनी 'ब्रेकथ्रू' स्मार्टफोन पर काम कर रही है जो Lumia नहीं बल्कि माइक्रोसॉफ्ट के टैबलेट सर्फेस की तर्ज पर बना होगा.

गौरतलब है कि माइक्रोसॉफ्ट अपने पहले Windows Phone 7 के लॉन्च से ही स्मार्टफोन के बाजार में मुश्किल में है. इसके पीछे कई वजहें हैं जो कंपनी के स्मार्टफोन को पीछे धकेलते हैं. इनमें से एक एप डेवलपर्स का इन स्मार्टफोन्स के पर ना ध्यान देना भी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement