भारत में लॉन्च हुआ माइक्रोसॉफ्ट के फ्लैगशिप स्मार्टफोन, Lumia 950 और 950XL

माइक्रोसॉफ्ट ने सोमवार को भारत में अपना फ्लैगशिप विंडोज 10 स्मार्टफोन Lumia 950 और Lumia 950XL लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत क्रमशः 43,699 रुपये और 49,399 रुपये है. इन स्मार्टफोन्स की बिक्री 11 दिसंबर से शुरू की जाएगी.

Advertisement
Lumia 950 और 950XL Lumia 950 और 950XL

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

माइक्रोसॉफ्ट ने सोमवार को भारत में अपना फ्लैगशिप विंडोज 10 स्मार्टफोन Lumia 950 और Lumia 950XL लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत क्रमशः 43,699 रुपये और 49,399 रुपये है. इन स्मार्टफोन्स की बिक्री 11 दिसंबर से शुरू की जाएगी.

कंपनी के मुताबिक, दोनों नए हाई एंड फोन अभी तक के सबसे प्रोडक्टिव फोन होंगे. नया Lumia स्मार्टफोन एडेप्टिव एंटेना टेक्नॉलोजी के साथ आएगा. इस तकनीक में डिवाइस के अंदर दो ऐसे एंटेना होते हैं जो बेस्ट मोबाइल सिग्नल को सेलेक्ट करते हैं. यानी इस फोन में आपको कमजोर नेटवर्क सिग्नल की समस्या नहीं होगी. इस फोन में लिक्विड कूलिंग टेक्नॉलोजी भी दी गई है जो माइक्रोसॉफ्ट के नए टैबलेट में है.

Advertisement

माइक्रोसॉफ्ट डिस्प्ले डॉक
दोनों स्मार्टफोन माइक्रोसॉफ्ट का कॉन्टिनम फीचर सपोर्ट करते हैं जिससे इन्हें कंपनी के डिस्प्ले डॉक में लगा कर किसी भी एक्सटर्नल मोनिटर में Windows10 यूज किया जा सकता है. इस डॉक में माउस और कीबोर्ड इनपुट भी दिया गया है. इस डॉक को लिमिटेड ग्राहकों को फ्री दिया जाएगा, जिसके बाद इसे 5,999 रुपये में अलग से बेचा जाएगा.

कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो कंप्यूटर जैसा काम करेगा.

स्क्रीन
Lumia 950 की स्क्रीन 5.2 इंच की है जबकि 950XL में 5.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. दोनों स्मार्टफोन में ऑरगेनिक LED स्क्रीन (1440x2560) लगी है.

 

प्रोसेसर और मेमोरी
Lumia 950 में क्वालकॉम 808 हेक्साकोर प्रोसेसर लगा है. जबकि 950XL में क्वालकॉम 810 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है. 4G LTE सपोर्ट वाले दोनों स्मार्टफोन में 3GB रैम और 32GB इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे बढ़ाकर 2TB तक किया जा सकता है.

Advertisement

शानदार कैमरा
माइक्रोसॉफ्ट अपने स्मार्टफोन में पहले से ही शानदार कैमरा देता आ रहा है. इसी को जारी रखते हुए इन दोनों फोन में भी 20 मेगापिक्सल का PureView रियर कैमरा दिया गया है जिसमें Carl Zeiss लेंस लगा है. कैमरे में तीन LED RGB Natural Flash के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन दिया गया है जिससे कम लाइट में भी बेहतरीन फोटो क्लिक की जा सकेगी. इन फोन में कैमरे के लिए खास बटन दिया गया है. वहीं इन दोनों फोन से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है. इनका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है.

फास्ट चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट
माइक्रोसॉफ्ट ने अपने नए Lumia में फास्ट चार्जिंग और डेटा ट्रांस्फर के लिए USB Type-C पोर्ट दिया है. Lumia 950 की बैट्री 3,000mAh की है जबकि 950XL में 3,340mAh की बैट्री मिलेगी. कंपनी का दावा है कि 30 मिनट में फोन 50 फीसदी चार्ज हो जाएगा.

विंडोज हलो
दोनों स्मार्टफोन में Windows 10 मोबाइल बायोमैट्रिक ऑथेन्टिकेशन सिस्टम दिया गया है जिसे 'Windows Hello' का नाम दिया गया है. इस फीचर के जरिए फोन आपके फेस को पहचान कर ही अनलॉक होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement