भारत में लॉन्च हुआ QiKU Q Terra स्मार्टफोन, मिलेंगे 2 रियर कैमरे और फिंगरप्रिंट सेंसर

चीनी इंटरनेट कंपनी और स्मार्टफोन निर्माता कूलपैड ने मिलकर भारत में दो रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन QiKU Q Terra लॉन्च किया है. इस फोन की बिक्री 5 दिसंबर से गैजेट 360 वेबसाइट पर की जाएगी जहां इसकी कीमत इनवाइट के साथ 19,999 रुपये होगी.

Advertisement
QiKU Q Terra QiKU Q Terra

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST

चीनी इंटरनेट कंपनी और स्मार्टफोन निर्माता कूलपैड ने मिलकर भारत में दो रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन QiKU Q Terra लॉन्च किया है. इस फोन की बिक्री 5 दिसंबर से गैजेट 360 वेबसाइट पर की जाएगी जहां इसकी कीमत इनवाइट के साथ 19,999 रुपये होगी. जबकि बिना इनवाइट के इसे खरीदने के लिए आपको 21,999 रुपये देने होंगे.

6 इंच के फुल एचडी (1920X1080)IPS डिस्प्ले वाले इस फोन में 3GB रैम और 16GB इंटरनल मेमोरी के साथ 2GHz का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर दिया गया है.

फिंगरप्रिंट स्कैनर और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग से लैस इस फोन में ड्यूल एलईडी के साथ 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं. इनमें से एक कैमरा साधारण फोटो कैप्चर करेगा जबिक दूसरा ब्लैक एंड वाइट करेगा. कैमरे में कुछ खास फीचर्स भी दिए गए हैं जिनमें जियो टैगिंग और फास्ट फोकस जैसे फीचर शामिल हैं.

स्पैसिफिकेशन

  • प्रोसेसर: 2GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 808
  • कैमरा: 13MP+13MP रियर और 8 मेगापिक्सल फ्रंट
  • रैम: 3GB
  • स्क्रीन: 6 इंच FHD
  • मेमोरी: 16GB
  • ओएस: Android 5.1
  • बैट्री: 3,700 (टर्बो चार्जिंग सपोर्ट)
  • कनेक्टिविटी: 4G LTE

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement