भारत आए सत्या नडेला, कहा- मेरा सपना है कि हर डेस्क पर कंप्यूटर हो

माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला भारत आए हुए हैं. इसके साथ ही वह गुरुवार को मुंबई में आयोजित ‘Future Unleashed’ प्रोग्राम में शामिल हुए. सूत्रों के मुताबिक कंपनी भारत में 25 साल पूरे करने के उपलक्ष्य में ये प्रोग्राम कर रही है.

Advertisement
माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला

स्वाति गुप्ता

  • मुंबई ,
  • 05 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला  भारत आए हुए हैं. इसके साथ ही वह गुरुवार को मुंबई में आयोजित ‘Future Unleashed’ प्रोग्राम में शामिल हुए. सूत्रों के मुताबिक कंपनी भारत में 25 साल पूरे करने के उपलक्ष्य में ये प्रोग्राम कर रही है.

इस प्रोग्राम में देश के कई जाने माने इंडस्ट्री प्रमुख जैसे महिंद्रा ग्रुप के हेड आनंद महिंद्रा, एक्सिस बैंक की हेड शिखा शर्मा, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस सहित कई समेत कई नामी हस्तियां शामिल हुईं हैं. इस प्रोग्राम में नडेला ने कंपनी के भविष्य की कई योजनाओं के बारे में बताते हुए ये कुछ बातें साझा की.

Advertisement

ई-कॉमर्स भारत में अच्छा विकास कर रहा हैं इसके लिए हमने कई ई-कॉमर्स कंपनियों से साझेदारी की है.

- मेरा एक सपना है कि हर डेस्क पर कंप्यूटर हो. जिस तरह से तकनीक में परिवर्तन हो रहा है जल्द ही हमारा जीवन में कम्प्यूटर की अहमियत और बढ़ जाएगी.

- हम फोन के माध्यम से ही कंप्यूटर की सारी सुविधा देने की दिशा में काम कर रहे हैं. भारत जैसे बाजार में विंडोज कॉन्टिन्यूम का भविष्य है.

- नडेला ने आईफोन पर ही माइक्रोसॉफ्ट के टूल्स का डेमो दिया. साथ ही बताया कि Lumia 950XL का जो फोन वो इस समय इस्तेमाल कर रहे है वह जल्द ही भारत में बिकने लगेगा.

- हमारा मुख्य उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा पर्सनल कंप्यूटिंग, नई तरीके की कंप्यूटिंग, कंप्यूटिंग के साथ नए अनुभवों को बढ़ाना है.

Advertisement

फड़नवीस ने किए बड़े ऐलान

- इस प्रोग्राम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार इंडस्ट्रियल एरिया को स्मार्ट बनाने के साथ साथ एजुकेशन सेक्टर में तकनीक के इस्तेमाल पर भी जोर दे रही है ताकि इस क्षेत्र में और विकास किया जा सके.

- इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि स्मार्ट सिटी बनाना एक तरह से किसी शहर की क्षमता बढ़ाना है. हम स्मार्ट गांव भी बढ़ाना चाहते हैं.

- अपने इस सपने को साकार करने के लिए हमें माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के इंजीनियर्स की जरूरत है. हम महाराष्ट्र में पहला डिजिटल गांव बनाने जा रहे हैं.

-  महाराष्ट्र निवेश के लिए बहुत ही अच्छी जगह है. हम लाइसेंस राज को कम करते हुए इसे 32 से 25 पर लाने में सफल हुए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement