माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला 5 नवंबर को भारत आएंगे. इस दौरान वह
मुंबई में कुछ बड़े बिजनेस लीडर्स से मुलाकात करेंगे जिनमें महिंद्रा ग्रुप
के चेयरमैन आनंद महिंद्रा, एक्सिस बैंक की प्रमुख शिखा शर्मा और टाटा
स्टारबक्स के सीईओ अवनी दावदा शामिल हैं.
माइक्रोसॉफ्ट भारत के मार्केटिंग ऑपरेशंस के जनरल मैनेजर टाइलर के मुताबिक, सत्या नडेला एक दिन के दौरे पर भारत आ रहे हैं जिसमें वह देश के बड़े बिजनेस लीडर्स से मुलाकात के दौरान माइक्रोसॉफ्ट के भविष्य पर बातचीत करेंगे.
उन्होंने कहा कि सत्या नडेला 'Microsoft Future Unleashed' इस इवेंट के दौरान माइक्रोसॉफ्ट के पार्टनर्स और कस्टमर्स से भी मुलाकात करेंगे. इस इवेंट में देश के कई बिजनेस लीडर भी शिरकत करेंगे.
इस दो दिन के इवेंट में इन बातों पर तवज्जो दी जाएगी :
मुन्ज़िर अहमद