OTT प्लेटफॉर्म पर आएगी कुणाल खेमू की फिल्म, इस बात से नाराज है एक्टर

फिल्म प्रशंसकों के लिए ये किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है. कई सारे बड़े स्टार्स की फिल्मों को डज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज करने का फैसला लिया गया है. इसमें आलिया भट्ट, वरुण धवन, अक्षय कुमार और अजय देवगन की फिल्में भी शामिल हैं.

Advertisement
कुणाल खेमू कुणाल खेमू

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2020,
  • अपडेटेड 8:19 AM IST

कोरोना वायरस की वजह से देशभर में हर तरफ काफी सतर्कता बरती जा रही है. अब धीरे-धीरे फिल्मों की और टीवी सीरियल्स की शूटिंग तो शुरू हो रही है मगर इसके बावजूद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद भी सिनेमा हॉल्स, थिएटर और मल्टीप्लेक्स बंद हैं जिस वजह से फिल्मों की रिलीज काफी समय से रुकी पड़ी हैं. इसके मद्देनजर डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने कुछ बड़ी फिल्मों को रिलीज करने का ऐलान किया. इस संदर्भ में कुछ बड़े सितारे सोमवार को लाइव आए और उन्होंने अपनी फिल्मों के बारे में बताया. इस लिस्ट में कुणाल खेमू और विद्युत जामवाल का नाम गायब नजर आया. दोनों एक्टर इस बात से नाखुश नजर आ रहे हैं.

Advertisement

बड़ी फिल्मों को जिस तरह से डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया है वो सराहनीय है. मगर इसके बाद भी डिज्नी प्लस हॉटस्टार आलोचनाओं के घेरे में है. दरअसल एक्टर कुणाल खेमू की फिल्म लूटकेस भी हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही फिल्मों में शामिल है. मगर सोमवार को आयोजित किए गए लाइव अनाउंसमेंट में कुणाल खेमू को इनवाइट नहीं किया गया. इस बात से एक्टर काफी खफा नजर आए. उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी साझा की.

सलमान को सुशांत की मौत का जिम्मेदार ठहराना गलत, बोले शोएब अख्तर

कुणाल ने ट्वीट में लिखा- इज्जत और प्यार मांगा नहीं कमाया जाता है. कोई ना दे तो उससे हम छोटे नहीं हो जाते हैं. बस खेलने के लिए मैदान बराबर दे दो, छलांग हम भी ऊंची लगा सकते हैं. कुणाल की बात से साफ झलक रहा है कि वे डिज्नी प्लस हॉटस्टार की इस अनदेखी से खुश नहीं हैं. उनके अलावा विद्युत जामवाल भी इसी बात को लेकर काफी मायूस नजर आए. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- निसंदेह ही ये एक बड़ी अनाउंसमेंट है. 7 फिल्में रिलीज के लिए तैयार हुई हैं. मगर प्रतिनिधित्व केवल पांच फिल्में ही कर रही हैं. 2 फिल्मों को ना कोई इनविटेशन मिला, ना अनाउंसमेंट का अवसर. बहुत लंबा सफर तय करना है अभी. प्रक्रिया वैसै ही बढ़ रही है.

Advertisement

विद्युत जामलाल भी खफा नजर आए

जहां एक तरफ न्योता ना मिलने के लिए कुणाल खेमू और विद्युत जामवाल काफी मायूस हैं वहीं दूसरी तरफ डिज्नी प्लस हॉटस्टार से थियेटर कंपनियां भी नाराज हैं. दरअसल एक-एक कर के सभी फिल्मों को ऑन लाइन रिलीज कर दिया जा रहा है इस वजह से भविष्य में थियेटर और सिनेमाहॉल को काफी नुक्सान उठाना पड़ सकता है. अब इस बात को लेकर थिएटर के मालिक काफी घबराए हुए हैं और गुस्साए भी हैं. पहले भी थिएटर ओनर्स ने इस बात की दरख्वास्त की थी कि थोड़ा सब्र रखा जाए और फिल्मों को OTT प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज ना कर के इन फिल्मों के थियेटर में रिलीज का इंतजार किया जाए. मगर हॉटस्टार के इस फैसले के बाद थियेटर ग्रुप्स ने इसका विरोध शुरू कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement