ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज अगर आज जिंदा होते तो परिवार और दोस्तों के साथ अपना 26वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे होते. ह्यूज की मौत से ऑस्ट्रेलिया ही नहीं पूरा क्रिकेट जगत शोक में डूबा हुआ है. ह्यूज का जन्म 30 नवंबर 1988 को हुआ था. माइकल क्लार्क ने पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से ह्यूज के लिए संदेश पढ़ा और इस दौरान फफक कर रो भी पड़े.
क्लार्क और ह्यूज साथी खिलाड़ी होने के साथ-साथ बहुत अच्छे दोस्त भी थे. क्लार्क उन्हें अपने भाई जैसा मानते थे. ह्यूज जब चोट लगने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती हुए तब भी क्लार्क उनके साथ थे. क्लार्क ने ट्विटर पर ह्यूज के जन्मदिन से पहले ट्वीट्स की हैं. इन्हें पढ़कर आपको अंदाजा हो जाएगा कि दोनों कितने अच्छे दोस्त हैं. ऑस्ट्रेलियाई समय के अनुसार तारीख 30 नवंबर शुरू हो चुकी है.
क्लार्क के ट्वीट्सः
जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में रो पड़े माइकल क्लार्क...
aajtak.in