ह्यूज को याद कर रो पड़े ऑस्ट्रेलियाई कप्तान क्लार्क, बोले, 'अब पहले जैसा नहीं रहेगा ड्रेसिंग रूम'

फिलिप ह्यूज को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम उनके बिना कभी पहले जैसा नहीं रहेगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान क्लार्क अपने आंसू नहीं रोक पाए.

Advertisement
Clarke Clarke

aajtak.in

  • सिडनी,
  • 29 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 8:54 PM IST

फिलिप ह्यूज को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम उनके बिना कभी पहले जैसा नहीं रहेगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान क्लार्क अपने आंसू नहीं रोक पाए. आस्ट्रेलियाई टीम की ओर से बयान जारी करते हुए उन्होंने कहा, 'हमने जो खोया है, उसे हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते. ग्रेग, वर्जिनिया, जासन और मेगान, हम सब दुख के इस पल में आपके साथ है. हम भी उतना ही दर्द महसूस कर रहे हैं.'

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने बताया कि ह्यूज क्रिकेट को लेकर कितना दीवाना था . उन्होंने कहा, अपने साथी खिलाड़ियों के साथ देश के लिये खेलते समय वह सबसे ज्यादा खुश रहता था. वह हमेशा कहता था कि देश के लिये खेलने के अलावा उसे और कुछ नहीं सूझता था. क्लार्क ने कहा, हमें उसके ठहाके और उसकी आंखों की चमक याद आएगी. वह इस बात का प्रतीक था कि बैगी ग्रीन हमारे लिये क्या मायने रखती है.

उन्होंने कहा कि ह्यूज के जाने से विश्व क्रिकेट का भारी नुकसान हुआ है . हम ह्यूज के परिवार से वादा करते हैं कि उसकी यादों के सम्मान में हमसे जो बन पड़ेगा, हम करेंगे. क्लार्क ने यह भी कहा कि ह्यूज की 64 नंबर की वनडे जर्सी शर्ट को रिटायर करने का उनका अनुरोध क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने मान लिया है. उन्होंने कहा, 'हर रोज सुधार की उसकी कोशिश हमें पूरी जिंदगी प्रेरित करती रहेगी . हम उसे श्रद्धांजलि देने के लिये सभी को धन्यवाद देते हैं . हमारा ड्रेसिंग रूम पहले जैसा नहीं रहेगा. हम उससे प्यार करते थे और हमेशा करते रहेंगे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement