Mi A3 को फरवरी में मिलेगा एंड्रॉयड 10 का अपडेट, शाओमी ने की घोषणा

Mi A3 को भारत में फरवरी के बीच में एंड्रॉयड 10 का अपडेट मिलना शुरू हो जाएगा. ये जानकारी शाओमी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है. गौर करने वाली बात ये है कि Mi A3 गूगल के एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है.

Advertisement
Mi A3 Mi A3

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST

  • Mi A3 को फरवरी में मिलेगा एंड्रॉयड 10 का अपडेट
  • पिछले साल अगस्त में लॉन्च हुआ था ये स्मार्टफोन

Mi A3 को भारत में फरवरी के बीच में एंड्रॉयड 10 का अपडेट मिलना शुरू हो जाएगा. ये जानकारी शाओमी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है. गौर करने वाली बात ये है कि Mi A3 गूगल के एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है. यानी इसमें स्टॉक एंड्रॉयड एक्सपीरियंस के साथ ही दो साल तक लगातार OS अपडेट्स मिलेंगे. हालांकि इस स्मार्टफोन में लेटेस्ट एंड्रॉयड अपडेट को लगभग चार महीनों बाद दिया जा रहा है. लेटेस्ट अपडेट को गूगल पिक्सल डिवाइसेज के लिए सितंबर में जारी किया गया था. हालांकि आपको बता दें Redmi K20 Pro, Redmi K20, Mi 8 और Mi 9 को पहले ही एंड्रॉयड 10 बेस्ड फ्रेश  MIUI 11 का अपडेट दिया जा चुका है.  

Advertisement

शाओमी इंडिया ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ये घोषणा की है कि Mi A3 के लिए एंड्रॉयड 10 का अपडेट जारी किया जाएगा. कंपनी ने एक यूजर द्वारा एंड्रॉयड 10 के अपडेट के बारे में पूछे जाने पर रिप्लाई करते हुए लिखा है कि Mi A3 के सिए अपडेट को मिड फरवरी में जारी किया जाएगा.

याद के तौर पर बता दें Mi A3 को भारत में पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया गया था. इसे Mi A1 और Mi A2 के बाद लेटेस्ट Mi A-सीरीज मॉडल के तौर पर लॉन्च किया गया था. इस स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 9 पाई के साथ लॉन्च किया गया था. हालांकि इसके रिलीज के बाद ही इसमें एंड्रॉयड 10 दिए जाने की संभावना जताई जा रही थी. क्योंकि ये एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन है.

आपको बता दें दूसरे एंड्रॉयड स्मार्टफोन जैसे Nokia 6.1 को हाल ही में एंड्रॉयड 10 का अपडेट मिला है. इसकी कीमत 10,000 रुपये के अंदर है. वहीं शाओमी के स्मार्टफोन की कीमत 12,499 रुपये है. शाओमी ने इस हफ्ते की शुरुआत में Mi A2 के लिए एंड्रॉयड 10 का बीटा बिल्ड जारी किया है. हालांकि अभी आम जनता के लिए अपडेट का टामलाइन नहीं बताया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement