#MeToo: नाना पाटेकर पर एक्शन ना लेने से निराश तनुश्री, CINTAA पर बरसीं

तनुश्री दत्ता ने लगाई CINTAA को फटकार. नाना पाटेकर के खिलाफ एक्शन ना लेने से नाराज. जानें पूरी डिटेल.

Advertisement
तनुश्री दत्ता (इंस्टाग्राम) तनुश्री दत्ता (इंस्टाग्राम)

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST

हाल ही में CINTAA (सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन) ने #MeToo पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नई कमेटी बनाने का फैसला किया था. लेकिन तनुश्री दत्ता सिंटा के #MeToo पर लिए गए फैसलों से खुश नहीं हैं.

एक्ट्रेस ने कहा, ''इस मामले में सिंटा ने जो स्टैंड लिया है, मैं उससे निराश हूं. सिंटा ने 10 साल पहले मेरी सेक्सुअल हैरेसमेंट की शिकायत पर सही से एक्शन ना लेने पर पब्लिक में माफी मांगी थी. इस बार मुझे सिंटा की तरफ से कहा गया कि वे नाना पाटेकर के निष्कासन के साथ गणेश आचार्य, प्रोड्यूसर सामी सिद्दीक और डायरेक्टर राकेश सांरग के खिलाफ कड़ा एक्शन लेंगे.''

Advertisement

''मैंने सिंटा से कहा था कि क्या वे मुझे कानूनी मदद दे सकते हैं? क्योंकि मुझे नाना की तरफ से मानहानि का नोटिस देकर धमकाया जा रहा है. मगर सिंटा ने ये कहकर मना कर दिया कि ऐसे मामलों में कानूनी मदद देना उनकी पॉलिसी नहीं है. मुझे लगता है सिंटा का #MeToo को समर्थन सिर्फ मीडिया को दिखाने के लिए है. वे बस बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं.''

तनुश्री ने सवाल उठाते हुए कहा,'' जब बड़े बड़े प्रोडक्शन हाउस ने #MeToo के घेरे में आए लोगों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है, यहां तक कि सरकार के मंत्रीने तक इस्तीफा दे दिया है, ऐसे में सिंटा की कार्रवाई हास्यास्पद है. उन्होंने बता दिया कि ऐसे संगठन भरोसे के लायक नहीं हैं. ये कमजोर संस्था है. सिंटा ने फिर से मुझे फेल कर दिया है.''

Advertisement

तनुश्री ने दूसरी नाराजगी फॉक्स स्टार के खिलाफ जताई है. उन्होंने लिखा, ''कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि अक्षय कुमार और फॉक्स स्टार की आपत्ति के बाद नाना पाटेकर हाउसफुल-4 से बाहर हो गए हैं. लेकिन उनके 6 दिन के शूट को फाइनल कर इस्तेमाल किया जाएगा. नाना के सीन फिल्म में रहेंगे. ये कैसा सपोर्ट है? क्या सिर्फ इमेज के लिए नाना को हटाया गया?''

क्या है मामला?

तनुश्री ने नाना पाटेकर पर फिल्म ''हॉर्न ओके प्लीज'' की शूटिंग के दौरान छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. उन्होंने 2008 में एक फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' की शूटिंग के दौरान नाना पर अपने साथ जोर जबरदस्ती की कोशिश का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा था, 'नाना पाटेकर जबरन करीब आना चाहते थे, वो शूटिंग के दौरान गाने का हिस्‍सा नहीं थे, बावजूद उन्‍होंने उनके साथ इंटीमेट होने की कोशिश की.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement