मेरठ: नवरात्र में देवी की प्रतिमा स्थापित करने से रोका, नाराज दलितों ने दी धर्म बदलने की धमकी

राजकुमार नाम के एक शख्स ने कहा कि हम लोग हिन्दू हैं, अगर हम लोग मंदिर में मां की प्रतिमा नहीं लगा सकते हैं, तो हम क्या करें, इससे अच्छा है कि हम धर्म ही बदल लें.

Advertisement
फोटो क्रेडिट-एएनआई फोटो क्रेडिट-एएनआई

पन्ना लाल

  • मेरठ ,
  • 11 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 10:31 AM IST

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में करीब 50 दलितों ने धर्म बदलने की धमकी दी है. इंचौली गांव के इन दलितों का आरोप है कि गांव के ही कुछ दबंगों ने मंदिर में उन्हें मां काली की प्रतिमा स्थापित नहीं करने दी. इस घटना से इलाके के दलित गुस्से में हैं. इनका कहना है कि उन्हें अपना धर्म मानने की भी आजादी नहीं है. 

Advertisement

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक दबंगों के रवैये का विरोध कर रहे राजकुमार नाम के एक शख्स ने कहा, "क्या हम हिन्दू नहीं हैं, हमें मंदिर में मां काली की प्रतिमा लगाने नहीं दी जा रही है, हम कहां जाएं, इससे तो अच्छा है कि हम अपना धर्म ही बदल लें." 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मंदिर में मां काली की प्रतिमा स्थापित करने का विरोध करने वाले लोग मंदिर परिसर में कार और ट्रैक्टर पार्क करते हैं. विजय कुमार नाम के एक शख्स ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान उन लोगों ने शिव मंदिर में भंडारे का आयोजन किया था और इसी दौरान वहां पर काली मां की प्रतिमा लगाने पर सहमति बनी थी, लेकिन नवरात्र के पहले दिन जब वे प्रतिमा लगाने के लिए गये तो कुछ लोगों ने खुद को मंदिर कमेटी का सदस्य बताकर काली की प्रतिमा लगाने का विरोध किया. 

Advertisement

वहीं इस मामले की खबर प्रशासन को लगने के बाद अधिकारी हरकत में आए हैं. मेरठ के एडीएम रामचंद्र ने बताया कि केस की जांच की जाएगी, हालांकि उन्हें धर्म बदलने की दलितों की चेतावनी की जानकारी नहीं है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement