EXCLUSIVE: पार्टी हाईकमान तय करेगी कौन होगा परिवार से डिप्टी CM: तेज प्रताप

लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव के बिहार का उप मुख्यमंत्री बनने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन उनके बेटे तेज प्रताप यादव ने फिलहाल इन अटकलों को खारिज कर दिया है.

Advertisement
लालू के दोनों बेटे तेज प्रताप औ तेजस्वी लालू के दोनों बेटे तेज प्रताप औ तेजस्वी

रोहित गुप्ता / रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 10 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST

लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव के बिहार का उप मुख्यमंत्री बनने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन उनके बेटे तेज प्रताप यादव ने फिलहाल इन अटकलों को खारिज कर दिया है.

'पार्टी हाईकमान चुनेगी परिवार से डिप्टी CM'
आज तक से खास बातचीत में तेज ने दावा किया कि वो और उनके छोटे भाई तेजस्वी बिहार के उप मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में नहीं हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा, 'हमारे परिवार से उप मुख्यमंत्री कौन बनेगा, यह पार्टी हाईकमान तय करेगी. हाईकमान मुझे, मेरे भाई या मेरी बहन मीसा को चुन सकती है.'

Advertisement

मिठाइयों के शौकीन हैं तेज प्रताप
तेज प्रताप ने बताया कि इस महाजीत से उनके परिवार की दीपावली की खुशी दोगुनी हो गई है. उन्होंने बताया, 'दोस्त मुझसे जीत के बाद बार-बार पार्टी देने के लिए कह रहे हैं. मुझे मिठाइयां अच्छी लगती हैं. मुझे क्रीम चॉप अच्छी लगती है. पापा को शुगर की समस्या है इसलिए उन्होंने बहुत कम मिठाई खाई है.'

पटाखों से लगता है डर
तेज प्रताप ने कहा कि लालू की दस साल के बाद वापसी हुई है और इस मौके लिए उनके परिवार ने बहुत संघर्ष किया है. तेज ने यह भी बताया, ' मुझे पटाखों से डर लगता है और हम चाइनीज पटाखों को बैन कर देंगे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement