MCD का फरमान, 15 दिनों में गड्ढों को भरवाएं अफसर

उतरी नगर निगम के कमिश्नर पी के गुप्ता ने दिल्ली की सड़कों पर हुए गड्ढों को भरने को लेकर सर्कुलर जारी किया है, जिसमें अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि 15 दिनों के अंदर एमसीडी के अंतर्गत आने वाली सड़कों के गड्ढों को भरा जाए.

Advertisement
अधिकारियों को 15 दिन का अल्टीमेटम अधिकारियों को 15 दिन का अल्टीमेटम

अमित कुमार दुबे / रोहित मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 3:50 AM IST

उतरी नगर निगम के कमिश्नर पी के गुप्ता ने दिल्ली की सड़कों पर हुए गड्ढों को भरने को लेकर सर्कुलर जारी किया है, जिसमें अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि 15 दिनों के अंदर एमसीडी के अंतर्गत आने वाली सड़कों के गड्ढों को भरा जाए. इसके लिए जोनल कमिश्नर, चीफ इंजीनियर और जोनल इंजीनियर को स्पॉट पर जाने का निर्देश दिया गया है.

Advertisement

MCD के अधिकारियों को फरमान
साथ ही हर दिन की डेली रिपोर्ट एडिशनल कमिश्नर को देने को कहा गया है. दिल्ली के बसंतकुंज में सड़क हादसा में हाल ही में एक शख्स की मौत हो गई थी, जिसके बाद दिल्ली सरकार और बीजेपी ने एक-दूसरे पर जमकर हमला किया. बीजेपी शासित एमसीडी पर हमेशा से ही खराब सड़कों को लेकर आरोप लगते रहे हैं. वहीं एमसीडी का कहना है 60 फुट से कम की सड़कें ही एमसीडी के पास है जबकि 60 फुट या ज्यादा की सड़कें दिल्ली सरकार के अधीन है. फिलहाल बरसात को देखते हुए एमसीडी का ये प्लान अस्थाई है.

इससे पहले हाल ही में दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन ने पीडब्लूडी को सड़क न ठीक करने देने के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया था. जबकि मंत्री के इस आरोप को पुलिस ने खारिज कर दिया था. जिसके बाद बीजेपी ने दिल्ली सरकार पर जमकर हमला बोला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement