मारुति के सीएनजी कारों की बिक्री 23 फीसदी बढ़ी

कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने 2014-15 में सीएनजी मॉडल वाले कारों की कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने 2014-15 में सीएनजी मॉडल वाले कारों की बिक्री में 23 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है.

Advertisement
मारुति के फैक्ट्री में बनती कारें मारुति के फैक्ट्री में बनती कारें

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 9:36 PM IST

कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने 2014-15 में सीएनजी मॉडल वाले कारों की कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने 2014-15 में सीएनजी मॉडल वाले कारों की बिक्री में 23 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है. इस दौरान, कंपनी ने सीएनजी मॉडल के 62,996 वाहनें बेचे.

कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि इससे पिछले वित्त वर्ष में उसके सीएनजी वाहनों की बिक्री 51,215 इकाइयों की रही थी.

Advertisement

कंपनी ने कहा, ‘कुल बिक्री में सीएनजी कारों का योगदान बढ़कर 5.4 फीसदी पहुंच गया जो वित्त वर्ष 2013-14 में 4.9 फीसदी था.

वित्त वर्ष 2014-15 में मारुति सुजुकी की बिक्री किसी एक वित्त वर्ष में सबसे अधिक 12,92,415 कारों की रही जो 2013-14 में बिके 11,55,041 कारों की तुलना में 11.9 फीसदी अधिक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement