रमज़ान के इस पाक महीन में भी पाकिस्तान बॉर्डर पर अपनी नापाक करतूत से बाज नहीं आ रहा है. बीते दिनों अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की गई थी, जिसमें दो जवान शहीद हुए थे. शहीद जवान में से एक उत्तरप्रदेश के फतेहपुर के विजय पांडे का पार्थिव शरीर सोमवार को घर पहुंचा, यहां उन्हें अंतिम विदाई दी गई.
विजय पांडे को श्रद्धांजलि देने जब पूरा गांव उमड़ा तो अपनी भावनाओं को लोग काबू नहीं कर पाए. तभी वहां पर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई. विजय पांडे को राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी गई. बताया जा रहा है कि विजय पांडे की जल्द ही शादी होने वाली थी, लेकिन इससे पहले ही उन्होंने देश के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी.
अखनूर में शहीद हुए थे दो जवान!
आपको बता दें कि शनिवार शाम को ही पाकिस्तान की ओर से सीज़फायर तोड़ा गया था. अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी थी, इसमें बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए थे. सीमा पार से हुई गोलीबारी में बीएसएफ के ASI एस.एन. यादव और कॉन्स्टेबल वी.के. पांडे ने अपनी जान कुर्बान की थी. इसके अलावा करीब 12 नागरिक और एक जम्मू-कश्मीर पुलिस का जवान भी पाकिस्तान की गोलीबारी में घायल हुआ था.
गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से कुछ दिन पहले ही बॉर्डर पर सीजफायर समझौते का पालन कर शांति स्थापित करने का वादा किया गया था. लेकिन पाकिस्तान ने एक बार फिर वादाखिलाफी की है.
रविवार शाम जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की गई. पाकिस्तान की इस हरकत से एक बार फिर 31 गांव और करीब 27 हज़ार लोग प्रभावित हुए हैं. सवाल है कि एक ओर पाकिस्तान शांति की बात करता है तो वहीं दूसरी ओर खुद ही सीज़फायर का उल्लंघन करता है.
मोहित ग्रोवर