BJP का आरोप- मनमोहन और चिदंबरम ने माल्या को लोन दिलाने में की थी मदद

बीजेपी ने सोमवार को आरोप लगाया कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और वित्त मंत्री रहे पी चिदंबरम ने लोन देने में विजय माल्या की मदद की थी. दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संबित पात्रा ने ये आरोप लगाए.

Advertisement
मनमोहन-चिदंबरम पर बीजेपी के आरोप मनमोहन-चिदंबरम पर बीजेपी के आरोप

संदीप कुमार सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST

बीजेपी ने सोमवार को आरोप लगाया कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और वित्त मंत्री रहे पी चिदंबरम ने लोन देने में विजय माल्या की मदद की थी. दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संबित पात्रा ने ये आरोप लगाए.

मनमोहन ने कैसे की थी माल्या की मदद
पात्रा ने कहा- 2004 में पहली बार माल्या को लोन दिया गया, फिर 2008 में लोन दिया गया. माल्या की कंपनी को नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPAs) घोषित कर दिया गया था लेकिन इसके बाद भी 2010 में फिर लोन दिया गया.

Advertisement

खुद डूब रही कांग्रेस ने की थी किंगफिशर को बचाने की कोशिश
पात्रा ने सवाल किया- खुद एक डूबता हुआ जहाज बन चुकी कांग्रेस किंग फिशर एयरलाइंस को डूबने से बचाने की कोशिश कर रही थी?

माल्या पर आरोप?
गौरतलब है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की अगुवाई में 17 बैंकों के समूह ने प्राधिकरण की बंगलुरु पीठ से अपील की थी कि माल्या और किंगफिशर से 6,203 करोड़ रुपये के रकम की वसूली की जाए. 26 जुलाई 2013 से कर्ज नहीं चुकाने पर मूल रकम पर 11.5 फीसदी का सालाना ब्याज भी लगाया गया है. फिलहाल विजय माल्या लंदन में हैं और उन्हें एक भारतीय अदालत ने भगोड़ा अपराधी घोषित किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement