बॉलीवुड में वापसी करेंगी मनीषा कोईराला

‘खामोशी’, ‘1942 ए लव स्टोरी’, ‘मुंबई’ और ‘दिल से’ जैसी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय करने वाली अभिनेत्री मनीषा कोईराला एक अंतराल के बाद फिर से बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं.

Advertisement
मनीषा कोईराला मनीषा कोईराला

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 30 मार्च 2012,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST

‘खामोशी’, ‘1942 ए लव स्टोरी’, ‘मुंबई’ और ‘दिल से’ जैसी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय करने वाली अभिनेत्री मनीषा कोईराला एक अंतराल के बाद फिर से बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं.

मनीषा ने बताया कि मैं अपनी फिल्मों के बारे में बाद में बात करूंगी क्योंकि मुझे नहीं पता कि कब मेरे निर्माता और निर्देशक फिल्म की घोषणा करने के लिए तैयार होंगे. लेकिन तीन फिल्मों की पटकथा को मैने मंजूरी दे दी है. मैं दो और निर्देशकों से मिल रहा हूं और मैने उन पटकथाओं को मंजूर कर लिया है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि इन फिल्मों में इस साल मैं काम करूंगी और अगले साल दर्शकों के पास मेरी वापसी होगी.

42 वर्षीय नेपाली-भारतीय अभिनेत्री ने बॉलीवुड में अपने फिल्मी करियर की शुरूआत सुभाष घई की फिल्म ‘सौदागर’ से की थी जो काफी हिट रही थी.

कई सालों तक सफल रहने के बाद उन्होंने कई कम बजट की फिल्मों जैसे ‘पैसा वसूल’ (2004), ‘सिर्फ’, और कुछ अन्य फिल्मों में काम किया था जो बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement