25 महिला कैदियों को जेल में सुधार के लिए दिए गए अवॉर्ड

देशभर की अलग-अलग जेलों में बंद 25 महिला कैदियों को 'तिनका तिनका बंदिनी अवॉर्ड' 2016 के लिए चुना गया हैं. जेल सुधार में अहम योगदान देने वाली इन महिला कैदियों के लिए केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने अवॉर्ड जारी किए.

Advertisement
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने जारी किए अवॉर्ड केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने जारी किए अवॉर्ड

रोहित गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

देशभर की अलग-अलग जेलों में बंद 25 महिला कैदियों को 'तिनका तिनका बंदिनी अवॉर्ड' 2016 के लिए चुना गया हैं. जेल सुधार में अहम योगदान देने वाली इन महिला कैदियों के लिए केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने अवॉर्ड जारी किए.

उत्तर प्रदेश की जेल में बंद सुंदरा को जैविक खेती और जेल की जमीन को हराभरा करने के लिए अवॉर्ड दिया गया, तो गुजरात की रमीला बेन दिनेश पंचाल को नर्स के रूप में सेवाएं देने के लिए पुरस्कृत किया गया.

Advertisement

पुरस्कार के लिए चुनी गई आरुषि‍ की मां नूपुर तलवार
गाजियाबाद की डासना जेल में बंद डॉ. नूपुर तलवार को कैदियों के दांतों का इलाज करने के लिए अवॉर्ड मिला. नूपुर चर्चित आरुष‍ि हत्याकांड के मामले में जेल में बंद हैं. उन पर अपनी बेटी की हत्या का आरोप है.

अवॉर्ड पाने वाले में 83 साल की सकीना भी
अवॉर्ड पाने वालों की लिस्ट में सबसे बुजु़र्ग महिला कैदी 83 साल की सकीना बेगम महमूद हैं. लखनऊ की जेल में उम्रकैद की सजा काट रही सकीना क्रोशिए का काम करती हैं और उन्होंने यह हुनर अपने बाकी साथियों को भी सिखाया है. लखनऊ महोत्सव में सकीना की कारीगरी को बहुत सराहा गया था. पुरस्कार के लिए चुनी गई महिलाओं की उम्र 25 से 83 वर्ष के बीच है.

खुद अनपढ़ थी और अब कैदियों को पढ़ा रही है जीतन
राजस्थान की भीलवाड़ा जेल में बंद 65 वर्षीय जीतन को प्रौढ़ शिक्षा में योगदान के लिया सम्मानित किया गया। जीतन 2014 में जेल में आईं, तब बिल्कुल अनपढ़ थीं, लेकिन कुछ ही महीनों में ही उन्होंने बेसिक बुनियादी साक्षरता परीक्षा पास कर ली। अब वे दूसरों को साक्षर बना रही हैं.

Advertisement

वर्तिका नंदा ने की अवॉर्ड्स की पहल
इन पुरस्कारों की पहल जेल सुधार कार्यकर्ता डॉ. वर्तिका नंदा ने की है. यह अवॉर्ड इस साल पहली बार दिए जा रहे हैं. वर्तिका महिला कैदियों के जीवन में बदलाव के साथ ही उनके कौशल विकास को प्रोत्साहित कर रही हैं। इस समय में 18 हजार से ज्यादा महिलाएं विभिन्न जेलों में कैद हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement