रायपुर की क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को चोरी के आरोप में शारीरिक रूप से अक्षम एक युवक को गिरफ्तार किया है जिसके पास से पुलिस ने पांच लाख के जेवरात बरामद किए हैं.
क्राइम ब्रांच की अर्चना झा का कहना है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी रहमत खान, गेंदालाल कौशल और चिलू मराठी चोरी किए जेवरात बेचने की कोशिश कर रहे हैं जिसके बाद पुलिस ने उन्हें धर दबोचा.
रहमत जिसके दोनों हाथ नहीं है वह अन्य दो लोगों के साथ मिलकर चोरियां करता था . इन तीन लोगों के ग्रुप ने मंदिरों और खाली घरों से चोरियां की. रहमत ने शहर में 13 जगहों पर चोरी करने की बात कबूल की है. बिजली का करंट लगने के बाद रहमत ने अपने दोनों हाथ खो दिए थे. पुलिस का कहना है कि 'रहमत आसानी से फोन नंबर डायल कर सकता है, फर्श पर गिरी चीजें उठा सकता है तकरीबन हर तरह के रोजमर्रा के काम कर सकता है. रहमत अपनी अक्षमताओं से किसी तरह प्रभावित नहीं हुआ, बल्कि उसका ये अनोखा तरीका चोरी को काफी दिलचस्प बनाता है.'
aajtak.in