पत्नी से छेड़छाड़ का विरोध किया तो गंवानी पड़ी जान

दिल्ली के जाफराबाद में एक शख्स के घर में घुसकर करीब दस गुंडों ने चाकू मारकर हत्या कर दी. मृतक ने छह महीने पहले अपनी पत्नी से छेड़छाड़ का विरोध किया था और पुलिस में शिकायत कर दी थी, जिसका बदला लेने के लिए उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
एक शख्स के घर में घुसकर करीब दस गुंडों ने चाकू मारकर हत्या कर दी. एक शख्स के घर में घुसकर करीब दस गुंडों ने चाकू मारकर हत्या कर दी.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 8:23 PM IST

दिल्ली के जाफराबाद में एक शख्स के घर में घुसकर करीब दस गुंडों ने चाकू मारकर हत्या कर दी. मृतक ने छह महीने पहले अपनी पत्नी से छेड़छाड़ का विरोध किया था और पुलिस में शिकायत कर दी थी, जिसका बदला लेने के लिए उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर रात करीब ढाई बजे सुरेंद्र अपनी पत्नी और बच्चों के साथ सो रहे थे. उसी समय डिंपल नामक बदमाश अपने दस साथियों के साथ घर में घुस गया. उसने महिला और उसके पति पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. पत्नी किसी तरह बच्चों को लेकर बाथरुम में छिप गई.

छेड़छाड़ का किया था विरोध
इस घटना में महिला की जान तो किसी तरह बच गई, लेकिन पति सुरेंद्र ने मौके पर दम तोड़ दिया. ये हत्या छेड़छाड़ के विरोध करने का बदला लेने के लिए की गई है. करीब छह महीने पहले डिंपल ने मृतक सुरेंद्र की पत्नी से छेड़छाड की थी, जिसका उसने विरोध किया था और घर भी बदल लिया था.

दिल्ली में जंगल राज कायम
जाफराबाद में हुई ये वारदात इस बात की गवाह है कि दिल्ली में किस कदर जंगल राज चल रहा है. इसमें एक और महिला भी घायल हुई है, जो जीटीबी अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती है. पुलिस ने डिंपल को हिरासत में ले लिया है. यदि ये कार्रवाई पहले की गई होती, तो शायद सुरेंद्र की जान नहीं जाती.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement