हार्डकोर नक्सल एरिया कमांडर गिरफ्तार

बिहार के रोहतास और कैमूर जिला की सीमा पर स्थित रेहल गांव के समीप से स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने बीती रात्रि प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय प्रस्तुती कमेटी के एक स्वयंभू एरिया कमांडर को धर दबोचा.

Advertisement
गिरफ्तार नक्सली का नाम रामदुलार खरवार उर्फ नवलजी है. गिरफ्तार नक्सली का नाम रामदुलार खरवार उर्फ नवलजी है.

aajtak.in

  • रोहतास,
  • 23 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST

बिहार के रोहतास और कैमूर जिला की सीमा पर स्थित रेहल गांव के समीप से स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने बीती रात्रि प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय प्रस्तुती कमेटी के एक स्वयंभू एरिया कमांडर को धर दबोचा.

पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली का नाम रामदुलार खरवार उर्फ नवलजी है. ये रोहतास एवं कैमूर जिलों में अपने संगठन में दूसरा स्थान रखता है. स्थानीय ठेकेदारों और भट्टा मालिकों सहित स्थानीय लोगों से लेवी (अवैध राशि) वसूला करता था.

उन्होंने बताया कि रामदुलार के पास से एक देशी बंदूक, एके 47 के 6 कारतूस, 50 डेटोनेटर, पीईके आइडी के 13 पैकेट जब्त किए गए हैं. प्रारंभिक पूछताछ के दौरान उसने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी फैलाने के लिए इन हथियारों और विस्फोटकों के इस्तेमाल की उसकी योजना थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement