फिल्म में इंदिरा गांधी का किरदार निभाना चाहती हैं मल्लिका शेरावत

अभिनेत्री मल्लिका शेरावत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित फिल्म में काम करना चाहती हैं. मल्लिका ने कहा कि जीवनी पर आधारित फिल्में बहुत चुनौतीपूर्ण होती हैं. हालांकि, मैंने इसके बारे में सोचा नहीं है, लेकिन अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं इंदिरा गांधी का किरदार निभाना चाहूंगी.

Advertisement
मल्लिका शेरावत मल्लिका शेरावत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST

अभिनेत्री मल्लिका शेरावत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित फिल्म में काम करना चाहती हैं. मल्लिका ने कहा कि जीवनी पर आधारित फिल्में बहुत चुनौतीपूर्ण होती हैं. हालांकि, मैंने इसके बारे में सोचा नहीं है, लेकिन अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं इंदिरा गांधी का किरदार निभाना चाहूंगी.

मल्लिका की फिल्म 'डर्टी पिक्चर' हाल ही में रिलीज हुई है. मल्लिका ने कहा कि मुझे 'भाग मिल्खा भाग' फिल्म बहुत अच्छी लगी. यह आत्मकथाओं पर बनी अब तक बेहतरीन फिल्मों में से एक है. इसने मुझे बहुत प्रभावित किया. निर्देशक के.सी. बोकाडिया की फिल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' में नसीरुद्दीन शाह, ओम पुरी और अनुपम खेर भी हैं.

Advertisement

अमेरिका में बसने की भी खबरों पर मल्लिका ने कहा,'मैं यही हूं, अमेरिका में नहीं बस गई हूं. मुझे उम्मीद है कि इस फिल्म से मेरे लिए भविष्य के रास्ते खुलेंगे. निर्देशक मुझे गंभीरता से लेना शुरू करेंगे और फिल्मों में मुझे अभिनय केंद्रित भूमिकाएं मिलेंगी

-इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement