लखनऊ में मंत्री आवास के पास लगी भीषण आग, 500 झुग्गियां जलकर हुईं खाक

पॉश इलाके में लगी इस आग की सूचना तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को नहीं मिली. इसी वजह से आग लगने के काफी देर बाद भी दमकल की कोई गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची. लोग खुद ही अपने सामान और अपनी जान बचाने की जद्दोजहद करते रहे.

Advertisement

सना जैदी / अभिषेक रस्तोगी

  • लखनऊ,
  • 30 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 11:33 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को हजरतगंज के डालीबाग इलाके में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब यहां पर विधायक निवास के सामने पुरानी फर्नीचर मंडी में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया. इस हादसे में सैकड़ों झोपड़ियां आग की चपेट में आ गईं.

भीषण आग में लोगों का आशियाना और सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. आग इतनी भीषण थी कि लोग अपनी जान बचाने के लिए वहां से भागते नजर आए. हालांकि आग लगने की वजह का अभी खुलासा नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि झोपड़ियों में रखे सिलेंडरों की वजह से ये हादसा हुआ है.

Advertisement

पॉश इलाके में लगी इस आग की सूचना तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को नहीं मिली. इसी वजह से आग लगने के काफी देर बाद भी दमकल की कोई गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची. लोग खुद ही अपने सामान और अपनी जान बचाने की जद्दोजहद करते रहे. आग की भयावहता को देखते हुए आस-पास के पूरे इलाके को लोगों ने खुद ही खाली कर दिया.

गौर करने वाली बात है कि जहां पर आग लगी है उसके ठीक सामने विधायक और मंत्री आवास है. दमकल विभाग की बड़ी लापरवाही भी सामने आई है. क्योंकि सूचना मिलने के बावजूद भी दमकल की गड़िया और तमाम अधिकारी काफी देर बाद घटना स्थल पर पहुंचे. इस आग में किसी की जान तो नहीं गई और कितना नुकसान हुआ ये जांच के बाद ही साफ हो पाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement