कमलनाथ या शिवराज, किसकी सरकार में दमदार है सिंधिया गुट?

शिवराज कैबिनेट में गुरुवार को कुल 28 नेताओं को मंत्री पद की शपथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दिलाई. कमलनाथ सरकार में ज्योतिरादित्य सिंधिया के 6 समर्थकों को मंत्री बनाया गया था जबकि शिवराज सरकार में 14 मंत्री सिंधिया खेमे के हो गए हैं. इस तरह से शिवराज कैबिनेट में सिंधिया समर्थकों का दबदबा साफ नजर आ रहा है.

Advertisement
ज्योतिरादित्य सिंधिया, शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ (फाइल फोटो) ज्योतिरादित्य सिंधिया, शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ (फाइल फोटो)

कुबूल अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

  • शिवराज सरकार मंत्रिमंडल में 28 मंत्रियों ने ली शपथ
  • शिवराज कैबिनेट में सिंधिया समर्थकों का दबदबा

मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार आखिरकार हो ही गया. शिवराज कैबिनेट में गुरुवार को कुल 28 नेताओं को मंत्री पद की शपथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दिलाई. कमलनाथ सरकार गिराकर शिवराज सिंह चौहान सरकार की इबारत लिखने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थकों का बीजेपी सरकार में जबरदस्त दबदबा है. इसी का नतीजा है कि कमलनाथ सरकार में सिंधिया के 6 समर्थकों को मंत्री बनाया गया था, वहीं, शिवराज सरकार में 14 मंत्री सिंधिया खेमे के हो गए हैं.

Advertisement

शिवराज कैबिनेट में गुरुवार को 28 मंत्रियों ने शपथ ली, जिसमें 20 कैबिनेट मंत्री जबकि 8 राज्य मंत्री शामिल हैं. इनमें सिंधिया समर्थक 12 मंत्रियों ने शपथ ली है, जिनमें 7 कैबिनेट और 5 राज्य मंत्री बनाए गए हैं. इसके अलावा सिंधिया के करीबी तुलसीराम सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत अप्रैल में ही कैबिनेट मंत्री बनाए जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें: MP में शिवराज कैबिनेट का विस्तार, 20 कैबिनेट, 8 राज्य मंत्री ले रहे हैं शपथ

मध्य प्रदेश में 2018 के विधानसभा चुनाव में 15 साल के बाद कांग्रेस सत्ता में लौटी थी. कांग्रेस ने मुख्यमंत्री की कुर्सी कमलनाथ को सौंपी गई थी. कमलनाथ ने अपने कैबिनेट में ज्योतिरादित्य सिंधिया के 6 समर्थकों को जगह दी थी, जिनमें इमरती देवी, तुलसीराम सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, महेन्द्र सिंह सिसोदिया, प्रद्युम्न सिंह तोमर और डॉ. प्रभुराम चौधरी को कैबिनेट मंत्री बनाया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य सिंधिया के खेमे से मंत्री बनने वाले नेता कौन-कौन हैं, देखें लिस्ट

हालांकि, इसी साल मार्च में सिंधिया के साथ छह मंत्रियों समेत 22 कांग्रेसी विधायकों ने इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थामा था. इसके बाद मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनी है. ऐसे में शिवराज कैबिनेट में पहले 6 मंत्रियों को अप्रैल में शपथ दिलाई गई थी, जिनमें सिंधिया के दो करीबी नेताओं को कैबिनेट मंत्री बनाया गया था.

शिवराज सरकार ने गुरुवार को अपनी कैबिनेट का विस्तार किया तो कुल 28 मंत्री बनाए गए हैं. इनमें सिंधिया खेमे से 12 मंत्री बनाए गए हैं. इनमें महेंद्र सिंह सिसोदिया, प्रभुराम चौधरी, प्रद्युम्न सिंह तोमर, इमरती देवी, बिसाहू लाल सिंह, एंदल सिंह कंसान, राज्यवर्धन सिंह और को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है जबकि, ओपीएस भदौरिया, गिरिराज दंडोतिया, सुरेश धाकड़ और बृजेंद्र सिंह यादव को राज्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement