जबलपुर: CAA के समर्थकों और विरोधियों के बीच पत्थरबाजी, कई गाड़ियां टूटीं

मध्य प्रदेश के जबलपुर में नागरिकता कानून के समर्थकों और विरोधियों के बीच तीखी झड़प हो गई. इस झड़प में कई लोग घायल हुए हैं. हालात बेकाबू होने के बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और प्रदर्शनकारियों को भगाया. तनाव को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई है.

Advertisement
तिरंगा यात्रा के दौरान हुई हिंसक झड़प (फाइल फोटो-PTI) तिरंगा यात्रा के दौरान हुई हिंसक झड़प (फाइल फोटो-PTI)

aajtak.in

  • जबलपुर,
  • 27 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:47 AM IST

  • CAA के समर्थक और विरोधी एक ही जगह प्रदर्शन पर अड़े

  • प्रदर्शन के दौरान जमकर पत्थरबाजी, वाहनों में आगजनी

मध्य प्रदेश के जबलपुर में रविवार को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस दौरान यात्रा का विरोध करने के लिए बड़ी संख्या में लोगों जुट जाने के बाद दोनों पक्षों में झड़प हो गई. दोनों पक्षों के बीच पथराव हुआ और वाहनों में तोड़फोड़ हुई. पुलिस को हालात पर काबू पाने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा और आंसू गैस के गोले छोड़े गए.

Advertisement

दरअसल, जबलपुर के आधारताल इलाके से CAA के समर्थन में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही थी. यह यात्रा जैसे ही रद्दी चौकी पहुंची, सीएए का विरोध करने वाले भी सामने आ गए. दोनों पक्षों में विवाद के बीच जमकर पत्थरबाजी की गई. पुलिस ने सीएए के समर्थन में निकाली जा रही रैली को बैरीकेड लगाकर आगे बढ़ने से रोक दिया.

पुलिस के मुताबिक दोनों ओर से हुए पथराव के बाद मामला इतना बढ़ गया कि अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात करना पड़ा. हालात बिगड़ने के बाद आंसू गैस के गोले छोड़कर प्रदर्शनकारियों खदेड़ा गया. फिलहाल पूरे इलाके में हालात नियंत्रण में है लेकिन भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई है.

यह भी पढ़ें: बेनिया बाग प्रदर्शन: पुलिस ने जारी किया पोस्टर, जानकारी देने पर मिलेंगे 5 हजार

क्या है टकराव की वजह?

Advertisement

बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर रविवार को कुछ लोगों ने अधारताल तिराहे से CAA के समर्थन में तिरंगा यात्रा निकालने का ऐलान किया था. तय कार्यक्रम के मुताबिक हाथों में तिरंगा लेकर सैकड़ों लोग जैसे ही अधारताल से रद्दी चौकी की तरफ बढ़ने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की.

यात्रा में शामिल लोग इस बात पर अड़े रहे कि उन्हें पास ही सीएए के विरोध में चल रहे धरने के पास से यात्रा निकालने की अनुमति दी जाए. इसके चलते पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच काफी देर तक तीखी नोकझोंक होती रही. इस दौरान सीएए का विरोध करने वाले भी वहां पहुंच गए. देखते ही देखते दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए.

इस दौरान महिलाओं के बीच भी विवाद होने लगा और हालात इस कदर बिगड़े कि पत्थरबाजी होने लगी. इस पथराव में कई गाड़ियां टूटी हैं. नागरिकता संशोधन कानून का विरोध और समर्थन करने वालों के उग्र तेवर को देखते हुए पुलिस ने मोर्चा संभाला और भीड़ को हटाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ना शुरू कर दिए.

महिला और बुजुर्ग भी रहे प्रदर्शन में शामिल

सीएए के समर्थन में निकाली गई यात्रा में युवाओं और बुजुर्गों से लेकर महिलाएं शामिल रहीं. सुरक्षा और विवाद की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने रद्दी चौकी से करीब एक किमी दूर बैरिकेड लगाकर रैली को रोक दिया. रद्दी चौकी के दूसरी तरफ सीएए के विरोध में लोग प्रदर्शन कर रहे थे. नाजुक स्थिति को देखते हुए इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है.

Advertisement

अब नहीं मिलेगी धरने की अनुमति

पिछले एक सप्ताह से जबलपुर के गोहलपुर इलाके में सैकड़ों की तादाद में महिलाएं लगातार धरना देकर नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रही हैं. कलेक्टर भरत यादव के मुताबिक इस आंदोलन के लिए दी गई अनुमति की मियाद खत्म हो गई है, लिहाजा अब उन्हें धरने की कोई अनुमति नहीं दी जाएगी.

गौरतलब है कि पिछले माह 20 दिसम्बर को सीएए के विरोध को लेकर इसी इलाके में काफी हंगामा हुआ था, जिसके बाद चार थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाना पड़ गया था. फिलहाल इलाके में हालात सामान्य हैं और एहतियात के तौर पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. इससे पहले, दिसंबर में भी सीएए के खिलाफ यहां जमकर बवाल हुआ था. हालात पर काबू पाने के लिए प्रशासन को चार थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाना पड़ा था. अब फिर से वैसे ही हालात बन रहे हैं.

(जबलपुर से धीरज शाह की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: CAA के समर्थन में निकाली गई BJP की रैली में बवाल, पथराव में कई घायल

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement