जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में 5 जनवरी की शाम हुई हिंसा से जुड़ी एफआईआर दर्ज करने के बाद दिल्ली ने जांच आगे बढ़ा दी है. पुलिस इस मामले में पूछताछ कर रही है. इसके लिए क्राइम ब्रांच ने बाकायदा कुछ सवाल तैयार किए हैं, जिन पर ये पूछताछ होनी है. बताया जा रहा है कि जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष से पूछताछ में पुलिस इन सवालों के जवाब मांग सकती है.
आइशी से इन सवालों पर जवाब मांग सकती है क्राइम ब्रांच
1. किस बात को लेकर विरोध चल रहा थ?
2. क्या आप लोगों ने दूसरे छात्रों को रजिस्ट्रेशन करने से रोका था?
3. क्या सर्वर रूम में आपने और आपके संगठन के लोगों ने तोड़फोड़ की थी?
4. 5 जनवरी को आप कहां थी?
5. क्या पेरियार होस्टल के बाहर आप दोपहर में गई थीं?
6. एक वीडियो में आप कुछ नकाबपोश लोगों के साथ दिख रही हैं, उसपर आपका क्या कहना है?
7. क्या आप उस वीडियो में दिख रहे नकाबपोश लोगों को पहचानती हैं?
8. कितने बजे 5 जनवरी को झगड़ा शुरू हुआ था और कहां पर झगड़े की शुरुआत हुई?
9. पेरियार हॉस्टल के बाहर पत्थरबाजी करते ये लोग कौन हैं? क्या आप इनको पहचानती हैं?
10. झगड़े के बाद आपने प्रशासन को क्या इसकी जानकारी दी? अगर दी, तो कब दी?
11. आपके ऊपर हमला किसने और कैसे किया?
12. आपके ऊपर हमला कहां हुआ?
13. आप साबरमती होस्टल क्यों और कैसे पहुंची?
14. ये पीस मीटिंग कितने बजे और कहां हो रही थी?
15. साबरमती हॉस्टल पर हमला करने वाले कौन लोग थे? क्या आप उनको पहचानती हैं?
16. कुछ छात्रों के बयान हैं कि आप नकाबपोशों को लीड कर रही थीं?
सोमवार को कैंपस पहुंची क्राइम ब्रांच
सोमवार को केस की जांच कर रही क्राइम ब्रांच जेएनयू कैंपस पहुंची. यहां टीम ने लेफ्ट विंग के आरोपी छात्र पंकज मिश्रा से पूछताछ की है. पंकज के अलावा भास्कर विजय से भी पूछताछ की गई है.
पुनीत शर्मा