शिवराज सिंह के साथ राजभवन नहीं गए ये बीजेपी विधायक, कमलनाथ से की मीटिंग

मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी सोमवार को भोपाल में थे. विधानसभा सत्र 26 मार्च तक स्थगित होने के बाद विधायक नारायण त्रिपाठी बाहर तो निकले, लेकिन पार्टी विधायकों के साथ राजभवन नहीं गए.

Advertisement
कमलनाथ को फ्लोर टेस्ट का अल्टीमेटम कमलनाथ को फ्लोर टेस्ट का अल्टीमेटम

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 16 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 10:48 PM IST

  • बीजेपी विधायकों के साथ नहीं गए थे राजभवन
  • राज्यपाल के सामने 106 विधायकों की हुई परेड

मध्य प्रदेश के सियासी संकट के बीच सोमवार को जहां एक तरफ बीजेपी के 106 विधायकों की राजभवन जाकर राज्यपाल के सामने परेड कराई गई, वहीं पार्टी के एक विधायक ऐसे थे जो राजभवन तो नहीं गए, लेकिन सीएम कमलनाथ से जरूर मुलाकात की.

मैहर से भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी सोमवार को भोपाल में थे. विधानसभा सत्र 26 मार्च तक स्थगित होने के बाद विधायक नारायण त्रिपाठी बाहर तो निकले, लेकिन पार्टी विधायकों के साथ राजभवन नहीं गए. वो यहां से निकलकर सीएम हाउस पहुंचे और कमलनाथ से मुलाकात की. ये मुलाकात करीब 20 मिनट तक चली. इसके बाद नारायण त्रिपाठी ने पत्रकारों से भी बातचीत की.

Advertisement

पत्रकारों ने जब नारायण त्रिपाठी से पूछा कि वो सीएम हाउस क्यों आए थे तो उन्होंने कहा कि 'मैंने सीएम से मुलाकात की, उनसे बात की और बाहर चला आया. सीएम से मुलाकात होगी तो किस संबंध में होगी. मैं तो सबसे मिलता हूं. आज मैं शिवराज सिंह चौहान से भी मिलूंगा.'

शिवराज बोले- रणछोड़ दास बन गई कमलनाथ सरकार, कोरोना भी नहीं बचा पाएगा

राजभवन ना जाने के सवाल पर नारायण त्रिपाठी ने झुंझलाहट भरे लहजे में कहा कि 'मैं नहीं गया क्योंकि ये मेरा मन है. मैं अभी बीजेपी का MLA हूं. बाकी आगे जब समय आएगा तो फैसला करूंगा.'

बता दें कि राज्यपाल लालजी टंडन ने सीएम कमलनाथ को कल (17 मार्च) बहुमत साबित करने को कहा है. इस बाबत एक पत्र जारी किया गया है और कहा गया है कि अगर कमलनाथ सरकार बहुमत साबित नहीं करेगी तो उसे अल्पमत में माना जाएगा.

Advertisement

इधर राज्यपाल ने भेजा फ्लोर टेस्ट का खत, उधर बीजेपी विधायकों को मानेसर भेजने की तैयारी

ये पीठ करेगी सुनवाई...

इस मामले में भाजपा द्वारा दाखिल याचिका पर मंगलवार को सर्वोच्च अदालत में सुनवाई भी होनी है. न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ और हेमंत गुप्ता की पीठ के समक्ष सुप्रीम कोर्ट में कल फ्लोर टेस्ट मामले की सुनवाई होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement