यूपीः एसटीएफ ने बरामद की करोड़ों की चरस, दो गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने नेपाल से नशीले पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया है. एसटीएफ ने गिरोह के दो सदस्यों को बरेली में गिरफ्तार करके करीब 110 किलोग्राम चरस बरामद की है. जिसकी कीमत करोड़ों में है.

Advertisement
तस्करों से बरामद की गई चरस की कीमत करोड़ों में है तस्करों से बरामद की गई चरस की कीमत करोड़ों में है

परवेज़ सागर

  • लखनऊ,
  • 31 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 10:39 PM IST

उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने नेपाल से नशीले पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया है. एसटीएफ ने गिरोह के दो सदस्यों को बरेली में गिरफ्तार करके करीब 110 किलोग्राम चरस बरामद की है. जिसकी कीमत करोड़ों में है.

पुलिस महानिरीक्षक ए. सतीश गणेश ने बताया कि सूचना मिलने पर एसटीएफ की टीम ने बरेली के बहेड़ी क्षेत्र स्थित सिरसागंज में शक के आधार पर एक छोटे भार वाहन को रोका. तभी उस पर सवार लोगों ने गाड़ी छोड़कर भागने की कोशिश की. जिन्हें पकड़ लिया गया.

हिरासत में लिए गये ताहिर और आसिफ ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने गाड़ी के अंदर खासतौर पर जगह बनवाकर उसमें चरस रखी है, जिसे रामपुर निवासी मुख्तार खां के सुपुर्द किया जाना था.

गणेश ने बताया कि तलाशी के दौरान वाहन से 109 किलो 538 ग्राम परिशोधित चरस बरामद की गयी जिसकी कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कई करोड़ रूपये बतायी जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में अभी और खुलासा हो सकता है.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement