उत्तर प्रदेश की राजधानी की वजीरगंज पुलिस ने वाहन चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. इस युवक पर अपनी गर्लफ्रेंड की इच्छाओं को पूरी करने के लिए गाड़ियां चुराने का आरोप है.
पुलिस ने युवक के पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं. चौक इलाके के सीओ सर्वेश कुमार मिश्र ने बताया कि बलरामपुर अस्पताल से वाहन चोर माल निवासी अवधेश कुमार की मोटरसाइकिल चुराकर भागने लगा. यह देख अवधेश ने शोर मचाते हुए उसका पीछा किया. वहीं मौके पर मौजूद वजीरगंज पुलिस ने लोगों की मदद से चोरी की बाइक के साथ वाहन चोर को पकड़ लिया.
पुलिस की पूछताछ में युवक ने अपना नाम सागर
भारती बताया. वह डालीगंज का रहने वाला है. उसकी निशानदेही पर चौक से चोरी की गई एक
बाइक बरामद कर ली गई है. आरोपी ने अपने एक साथी पुन्नी का नाम भी पुलिस को बताया
और कहा कि वह पेशेवर चोर नहीं है, बल्कि अपनी गर्लफ्रेंड की इच्छाओं को पूरी करने के लिए
गाड़ियां चुराता है.
-इनपुट IANS से
aajtak.in