दिल्‍ली: महिला चोर की कारस्तानी CCTV कैमरे में कैद

पश्चिमी दिल्ली के मादीपुर इलाके में दिनदहाड़े चोरनियों के एक गिरोह ने साडी़ की दुकान पर धावा बोल दिया और एक मासूम बच्चे को ढाल बनाकर ग्राहक बनकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 06 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 9:48 AM IST

पश्चिमी दिल्ली के मादीपुर इलाके में दिनदहाड़े चोरनियों के एक गिरोह ने साडी़ की दुकान पर धावा बोल दिया और एक मासूम बच्चे को ढाल बनाकर ग्राहक बनकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

इस गिरोह की सारी कारस्तानी दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद दुकान की मालकिन की सूझ-बूझ से गिरोह की तीन महिलाएं पकड़ ली गईं. इनकी पिटाई भी की गई, बाद में पुलिस को सूचित किया गया. इसी गिरोह की तीन और महिलाएं फरार होने में कामयाब हो गईं. बहरहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

चोरी की प्लानिंग इस तरह बनाई गई थी कि किसी को शक न हो. देखते ही देखते इस गिरोह ने लगभग दर्जन भर कीमती साड़ियां चुरा लीं. दरअसल इस गिरोह की 6 महिलाओं चोरी के लिए मादीपुर के A-395 स्थित अनीता साड़ी सेंटर को निशाना बनाया. ग्राहक बनकर तीन महिलाएं दूकान में दाखिल हुईं, जिसमें से एक महिला के हाथ में एक छोटा बच्चा था. इसी मासूम बच्चे की आड़ में इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. दूसरी ओर, तीन महिलाएं दुकान से कुछ दूर एक सुनसान गली में खड़ी होकर चोरी के सामान को समेटने में लगी थीं.

दुकान में दाखिल हुई महिला चोरनियों में से एक महिला ने दुकान की मालकिन को बातों में उलझाए रखा, जबकि दूसरी महिला साड़ी देखने का बहाना करके गोद में बच्चा लिए साड़ियां छुपाने में मदद करने लगीं.

Advertisement

बच्चे के नीचे छुपाकर महिला ने लगभग चार से पांच साड़ियां चुराकर बाहर इन्तजार कर रही महिलाओं तक पहुंचा दीं. इसी तरह लगभग चार बार साड़ियों को चुराकर दुकान से बाहर तक ले जाया गया, पर तभी अचानक दुकान के मालिक की नजर CCTV कैमरे के फुटेज और साड़ियों के काउंटर पर पड़ी, जहां साड़ियां गायब थीं. इसके बाद दुकान की मालकिन ने सूझ-बूझ दिखाते हुए महिलाओं को पकड़ लिया और पूछताछ की. इसी बीच आस-पड़ोस के लोग भी दुकान में इकट्ठे हो गए और कई महिलाओं ने इन तीनों चोरनियों की पिटाई भी की. पर जब तक लोग इन्‍हें पकड़ पाते, तब तक इसी गिरोह की बाहर खड़ी तीन महिलाएं मौके से फरार हो चुकी थीं. घटना के बाद दुकान के मालिक ने पुलिस बुला ली.

चोर गिरोह की तीन महिलाएं पुलिस की गिरफ्त में हैं. CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस गिरोह की दूसरी महिलाओं की पुलिस तलाश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement