बेटी के इलाज के लिए नहीं मिली छुट्टी तो हेड कॉन्स्टेबल ने लिखा खत

बेटी के इलाज के लिए छुट्टी न मिलने पर पुलिस हेड कॉन्स्टेबल ने प्रमुख सचिव गृह को खत लिखा है. छुट्टी न मिलने पर इस्तीफा मंजूर करने की गुहार लगाई गई है.

Advertisement
पुलिस अधीक्षक पर प्रताड़ना का आरोप पुलिस अधीक्षक पर प्रताड़ना का आरोप

शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 06 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST

  • हेड कॉन्स्टेबल ने प्रमुख सचिव गृह को लिखा खत
  • बेटी को गंभीर बीमारी, नहीं मिल रही छुट्टी
  • पुलिस अधीक्षक पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप

बेटी के इलाज के लिए छुट्टी न मिलने पर पुलिस हेड कॉन्स्टेबल ने प्रमुख सचिव गृह को खत लिखा है. छुट्टी न मिलने पर इस्तीफा मंजूर करने की गुहार लगाई गई है. दरअसल, अमेठी के फुरसतगंज थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल सर्वेश कुमार सिंह ने प्रमुख सचिव गृह को खत लिखा है.

Advertisement

इस खत में उन्होंने कहा कि मेरी बेटी को गंभीर बीमारी है, लेकिन पुलिस अधीक्षक साहिबा छुट्टी नहीं दे रही हैं. सर्वेश ने मानसिक प्रताड़ना का भी आरोप लगाया और एसपी कैम्प कार्यालय का सीसीटीवी फुटेज चेक करने की भी मांग की.

पुलिसकर्मी ने खत में लिखा है कि उसकी बेटी गंभीर बीमारी से जूझ रही है. जब छुट्टी के लिए उसने अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र अपने अधिकारी को दिया तो उसके प्रार्थना पत्र पर विचार नहीं किया गया.

आरोप गलत पाए जाएं तो करो बर्खास्त

पुलिसकर्मी ने प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कहा कि महिला अधिकारी ने अवकाश देने के बजाय अवकाश मांगने पर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. इस प्रताड़ना से अपीलार्थी काफी परेशान हुआ. पुलिसकर्मी ने लिखा है कि अगर उसके आरोप गलत पाए जाते हैं उसे बर्खास्त कर दिया जाए.

Advertisement
पुलिसकर्मी की चिट्ठी

पत्र में लिखा है कि बातों की पुष्टि के लिए कार्यालय के सीसीटीवी फुटेज की जांच कराई जाए. अगर लड़की के साथ या लड़की के पिता के साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो इसके लिए जिम्मेदार एसपी अमेठी महोदया ही होंगी. ऐसे में अवकाश मंजूर नहीं हो रहा है तो इस्तीफा ही मंजूर किया जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement