बेटी के इलाज के लिए छुट्टी न मिलने पर पुलिस हेड कॉन्स्टेबल ने प्रमुख सचिव गृह को खत लिखा है. छुट्टी न मिलने पर इस्तीफा मंजूर करने की गुहार लगाई गई है. दरअसल, अमेठी के फुरसतगंज थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल सर्वेश कुमार सिंह ने प्रमुख सचिव गृह को खत लिखा है.
इस खत में उन्होंने कहा कि मेरी बेटी को गंभीर बीमारी है, लेकिन पुलिस अधीक्षक साहिबा छुट्टी नहीं दे रही हैं. सर्वेश ने मानसिक प्रताड़ना का भी आरोप लगाया और एसपी कैम्प कार्यालय का सीसीटीवी फुटेज चेक करने की भी मांग की.
पुलिसकर्मी ने खत में लिखा है कि उसकी बेटी गंभीर बीमारी से जूझ रही है. जब छुट्टी के लिए उसने अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र अपने अधिकारी को दिया तो उसके प्रार्थना पत्र पर विचार नहीं किया गया.
आरोप गलत पाए जाएं तो करो बर्खास्त
पुलिसकर्मी ने प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कहा कि महिला अधिकारी ने अवकाश देने के बजाय अवकाश मांगने पर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. इस प्रताड़ना से अपीलार्थी काफी परेशान हुआ. पुलिसकर्मी ने लिखा है कि अगर उसके आरोप गलत पाए जाते हैं उसे बर्खास्त कर दिया जाए.
पत्र में लिखा है कि बातों की पुष्टि के लिए कार्यालय के सीसीटीवी फुटेज की जांच कराई जाए. अगर लड़की के साथ या लड़की के पिता के साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो इसके लिए जिम्मेदार एसपी अमेठी महोदया ही होंगी. ऐसे में अवकाश मंजूर नहीं हो रहा है तो इस्तीफा ही मंजूर किया जाए.
शिवेंद्र श्रीवास्तव