प्रेमी जोड़े का सिर मुंडवाकर गांव में घुमाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक प्रेमी जोड़े के साथ अजीबो-गरीब घटना प्रकाश में आई है. यहां प्रेमी जोड़े का सिर मुंडवाकर  पूरे गांव मे घुमाया गया. लड़की-लड़की का दोष इतना था कि दोनों ने एक-दूसरे से प्यार किया था और घरवालों की आपत्ति पर घर छोड़कर चले गए थे. पुलिस ने इस मामले में लड़का पक्ष के खिलाफ केस दर्ज किया है.

Advertisement
symbolic image symbolic image

aajtak.in

  • वाराणसी,
  • 03 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 7:40 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक प्रेमी जोड़े के साथ अजीबो-गरीब घटना प्रकाश में आई है. यहां प्रेमी जोड़े का सिर मुंडवाकर पूरे गांव मे घुमाया गया. लड़की-लड़की का दोष इतना था कि दोनों ने एक-दूसरे से प्यार किया था और घरवालों की आपत्ति पर घर छोड़कर चले गए थे. पुलिस ने इस मामले में लड़का पक्ष के खिलाफ केस दर्ज किया है.

जानकारी के मुताबिक, बडागांव थाना क्षेत्र स्थित कोइराजपुर गांव के एक बस्ती में एक लड़की का अपने ही जाति के लड़के के साथ महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. घरवालों की आपत्ति के बाद दोनों घर से फरार हो गए थे. रविवार को जब दोनों घर वापस आए, तो लड़के के परिजनों ने दोनों का सिर मुंडवाकर मुंडवा दिया.

पुलिस के मुताबिक, लड़की पक्ष ने इस पर आपत्ति दर्ज की और लड़की को लेकर थाने आ गए. उनकी तहरीर पर लड़का पक्ष के  खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया है. दोनों परिवार आमने-सामने रहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement