दलितों को पुलिस ने वोट डालने से रोका? सतीश मिश्रा ने किया DGP को फोन

सतीश चंद मिश्रा ने फोन पर डीजीपी से कहा 'हमें विभिन्न मतदान केंद्रों से सूचना मिल रही है कि बसपा के मतदाताओं को विशेष रूप से दलितों को यूपी पुलिस द्वारा बल प्रयोग से मतदान केंद्रों तक जाने से रोका जा रहा है.

Advertisement
सतीश मिश्रा का आरोप है कि कई जगह पुलिस ने दलितों को मतदान केंद्र पर नहीं जाने दिया (फाइल फोटो) सतीश मिश्रा का आरोप है कि कई जगह पुलिस ने दलितों को मतदान केंद्र पर नहीं जाने दिया (फाइल फोटो)

परवेज़ सागर / शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 11 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 12:52 AM IST

बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने डीजीपी ओपी सिंह को फोन पर शिकायत दर्ज कराई है कि यूपी पुलिस दलित बहुल इलाकों में डर का माहौल बना रही, जिससे दलित वोटर कम निकलें, इस बात को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सतीश मिश्र ने डीजीपी ओपी सिंह से कहा स्थिति नहीं सुधरी तो वे चुनाव आयोग में शिकायत करेंगे.

सतीश चंद मिश्रा ने फोन पर डीजीपी से कहा 'हमें विभिन्न मतदान केंद्रों से सूचना मिल रही है कि बसपा के मतदाताओं को विशेष रूप से दलितों को यूपी पुलिस द्वारा बल प्रयोग से मतदान केंद्रों तक जाने से रोका जा रहा है. यहां तक कि बल का उपयोग अधिकतम सीमा तक किया जा रहा है. ताकि वे अपने वोट डालने में सक्षम न हों.

Advertisement

सतीश चंद मिश्रा ने अपने गुस्से का इजहार करते हुए फोन पर डीजीपी से कहा कि यह सब हुक्मरानों के आदेश पर ही किया जा रहा है. ताकि दलितों को मतदान करने से रोका जा सके. इस पर तत्काल हस्तक्षेप की आवश्यकता है. अन्यथा चुनाव का कोई उद्देश्य और सीईसी के वोट करने संबंधी विज्ञापनों का कोई फायदा नहीं.

इस संबंध में डीजीपी की और से क्या कहा गया, ये भी पता नहीं चल पाया. हालांकि सतीश चंद मिश्रा की डीजीपी से तल्ख लहजे में हुई इस बातचीत को लेकर चर्चा ज़रूर शुरू हो गई है.

उधर, बसपा महासचिव सतीश मिश्रा ने ये भी शिकायत दर्ज कराई है कि कई मतदान केंद्रों पर मतदाता बसपा का बटन दबा रहे हैं, लेकिन वोट भाजपा को जा रहा है. इस संबंध में उन्होंने आयोग के अधिकारियों को भी अवगत कराया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement